|
पाकिस्तानी दर्शकों की तलाश में पुलिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य पंजाब की पुलिस ने 11 पाकिस्तानी क्रिकेट दर्शकों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ा है जो भारत-पाकिस्तान सिरीज़ का मैच देखने आए थे और लापता हैं. ये लोग पंजाब के मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच देखने आए थे लेकिन उसके बाद से लापता हैं. भारत ने टेस्ट सिरीज़ के लिए पाकिस्तान के 2754 लोगों को वीज़ा दिया था. इस सिरीज़ का पहला मैच आठ मार्च को मोहाली में खेला गया था. पंजाब पुलिस का कहना है कि इन लोगों का वीज़ा समाप्त हो गया है पर वे वापस पाकिस्तान नहीं लौटे. पाकिस्तान से ये लोग मैच देखने आए थे लेकिन उसके बाद से इन लोगों का कोई अता-पता नहीं है. मामला दर्ज पुलिस ने इन लोगों के ख़िलाफ़ 31 मार्च को विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने अब इन लोगों की तस्वीरें जारी कर दी हैं और लोगों से इनके विषय में जानकारी देने की अपील की है. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सिरीज़ के मैच देखने के लिए सैकड़ों पाकिस्तानी दर्शक भारत में आए थे. पाकिस्तानी दर्शक 32 बसों में वाघा सीमा से होते हुए चंडीगढ़ पहुँचे थे और भारत में उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया था. झंडे और अपने मनपसंद खिलाड़ियों की तस्वीरें उठाए पाकिस्तानी पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने वाघा सीमा से भारत में प्रवेश किया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||