BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 अगस्त, 2005 को 07:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी दर्शकों की तलाश में पुलिस
दर्शक
पाकिस्तानी दर्शक बड़ी संख्या में वाघा सीमा से भारत आए थे
भारतीय राज्य पंजाब की पुलिस ने 11 पाकिस्तानी क्रिकेट दर्शकों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ा है जो भारत-पाकिस्तान सिरीज़ का मैच देखने आए थे और लापता हैं.

ये लोग पंजाब के मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच देखने आए थे लेकिन उसके बाद से लापता हैं.

भारत ने टेस्ट सिरीज़ के लिए पाकिस्तान के 2754 लोगों को वीज़ा दिया था.

इस सिरीज़ का पहला मैच आठ मार्च को मोहाली में खेला गया था. पंजाब पुलिस का कहना है कि इन लोगों का वीज़ा समाप्त हो गया है पर वे वापस पाकिस्तान नहीं लौटे.

पाकिस्तान से ये लोग मैच देखने आए थे लेकिन उसके बाद से इन लोगों का कोई अता-पता नहीं है.

मामला दर्ज

पुलिस ने इन लोगों के ख़िलाफ़ 31 मार्च को विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया था.

पुलिस ने अब इन लोगों की तस्वीरें जारी कर दी हैं और लोगों से इनके विषय में जानकारी देने की अपील की है.

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सिरीज़ के मैच देखने के लिए सैकड़ों पाकिस्तानी दर्शक भारत में आए थे.

पाकिस्तानी दर्शक 32 बसों में वाघा सीमा से होते हुए चंडीगढ़ पहुँचे थे और भारत में उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया था.

झंडे और अपने मनपसंद खिलाड़ियों की तस्वीरें उठाए पाकिस्तानी पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने वाघा सीमा से भारत में प्रवेश किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>