BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 जून, 2005 को 17:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धूम्रपान दृश्यों पर 2 अक्टूबर से प्रतिबंध
धूम्रपान
फ़िल्मों में अब सिगरेट पीने के दृश्य नहीं दिखाए जा सकेंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और सूचना मंत्रालय की बैठक के बाद यह फ़ैसला हुआ है कि दो अक्टूबर से फ़िल्मों और टीवी में धूम्रपान के दृश्यों पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ए रामदॉस से मुलाक़ात के बाद सूचना मंत्री जयपाल रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि गाँधी जयंती से धूम्रपान के दृश्यों पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा.

जयपाल रेड्डी ने कहा कि विशेष परिस्थियों में ऐतिहासिक काल और चरित्रों में इसकी अनुमति दी जा सकती है.

सूचना प्रसारण मंत्री का कहना था कि सिगरेट पीने के दृश्यों पर पाबंदी के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि पुरानी फ़िल्मों पर पाबंदी में कठिनाई आ सकती है.

जयपाल रेड्डी ने कहा कि अब सिनेमा हॉल मालिकों की यह ज़िम्मेदारी होगी कि वे पुरानी फ़िल्मों के सिगरेट पीने के दृश्यों के साथ चेतावनी की स्लाइड दिखाएँ.

नए नियमों के तहत जिन पुरानी फ़िल्मों में ऐसे दृश्य होंगे उनके नीचे यह लिखना होगा कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

सरकार का मानना है कि फ़िल्मों के दृश्यों से सिगरेट का प्रचार-प्रसार बढ़ रहा है. इस फ़ैसले से धूम्रपान की समस्या कम होगी.

इसकी घोषणा के बाद सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष शर्मिला टैगोर ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि अंग्रेज़ी की फ़िल्मों में पहले सिगरेट का प्रचलन अधिक था लेकिन अब वहाँ भी यह प्रचलन कम हो रहा है जबकि भारतीय फ़िल्मों में यह चलन बढ़ा है.

उन्होंने कहा कि फ़िल्मों में दबे-छुपे सिगरेट के डिब्बे भी दिखाए जाते रहे हैं और नए नियमों से इस तरह की चीज़ों पर भी रोक लगेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>