BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 मार्च, 2005 को 01:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत के तटवर्ती इलाक़ों में दहशत
सूनामी राहत
पिछली बार आए सूनामी ने भारी तबाही मचाई थी
सूनामी के ख़तरे की ख़बर फैलते ही भारत के तटवर्ती इलाक़ों में दहशत फैल गई.

तमिलनाडु के तटवर्ती इलाक़ों में रहनेवाले मछुआरे अपने घरों को छोड़कर सड़कों पर आ गए.

पीटीआई संवाददाता ने चैन्नई के मरीना बीच का दौरा किया और पाया कि लोग समुद्र तट से दूर ऊंचे स्थानों और सड़कों पर रात बिता रहे हैं.

पुलिस ने भी समुद्रतट जानेवाले कुछ रास्तों पर अवरोध खड़े कर दिए थे.

ख़बरों के अनुसार महाबलीपुरम से लोगों को हटाकर निकट के गाँवों में पहुँचा दिया गया है.

यहाँ लोग अपने वाहनों पर सुरक्षित स्थानों पर जाते देखे गए.

पीटीआई के अनुसार कांचीपुरम ज़िले में अलर्ट घोषित कर दिया गया था लेकिन कलपक्कम में कोई भगदड़ नहीं थी.

26 दिसंबर को आए सूनामी में कलपक्कम ताप बिजलीघर को ख़ासा नुक़सान पहुँचा था.

संयम की सलाह

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने लोगों से कहा कि आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है. सरकार ने किसी भी ख़तरे से निपटने के इंतज़ाम कर लिए हैं.

केरल सरकार ने सभी मछुआरों से वापस लौटने और समुद्र में मछली पकड़ने न जाने की सलाह दी है.

सरकार ने तटवर्ती स्थान पर रहनेवाले लोगों से अपने घर छोड़ने को तो नहीं कहा लेकिन बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.

इंडोनेशिया में सोमवार रात आए भूकंप के बाद जिन देशों में तत्काल लोग सतर्क हुए उनमें भारत भी था.

भारत सरकार ने इंडोनेशिया के भूकंप के बाद अंडमान निकोबार, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पांडिचेरी, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में चेतावनी जारी की थी.

लेकिन बाद में ये चेतावनी वापस ले ली गई है.

लेकिन इन क्षेत्रों में प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और साथ ही तटवर्ती इलाक़ों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है.

सूनामी के 45 दिन बाद..
सूनामी लहरों की चपेट में आई एक लड़की 45 दिन के बाद जीवित पाई गई है.
जंगलपेड़ों ने बचाई जान
तमिलनाडु के एक गांव में पेड़ों ने सूनामी के दौरान लोगों की जान बचाई.
समुद्र से निकले अवशेषसुनामी ने किया उद्धार
तबाही मचाने वाली सूनामी ने प्राचीन शहर के भग्नावशेष खोजने में मदद की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>