BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 फ़रवरी, 2005 को 19:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व रिकार्ड ने बचाई हज़ारों की जान

ग्रामीण
हज़ारों पेड़ों ने बचाई जान पूरे गांव की.
तमिलनाडु के एक गांव ने विश्व रिकार्ड बनाने के लिए तीन साल पहले जो हज़ारों पेड़ लगाए थे उन्हीं पेड़ों ने सूनामी के दौरान उनकी जान बचा ली.

वेदराणायम जिले के नालूवेदपती गांव के लोगों ने जब 2002 में विश्व रिकार्ड बनाने के लिए 80,244 पौधे लगाए थे तो उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि ये पेड़ उनकी जान बचाएंगे.

26 दिसंबर को जब सूनामी की लहरें इस गांव से टकराईं सारे इलाक़े पर बुरा प्रभाव पड़ा सिर्फ इस गांव को छोड़कर.

छोटा सा जंगल

तमिलनाडु के अन्य तटीय इलाक़ों से इतर नालूवेदपती गांव चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है.

लोगों ने नारियल और कई अन्य किस्मों के जो 80 हज़ार से अधिक पेड़ लगाए हैं उससे पूरा इलाक़े में छोटा मोटा जंगल ही बन गया है.

इस क्षेत्र में आने पर समुद्र तट खोजने के लिए इस जंगल को पार करना पड़ता है जो अपनेआप में अनोखा अनुभव है.

News image
इन पेड़ों को विश्व रिकार्ड बनाने के लिए 2002 में लगाए गए थे

इस गांव में 600 घर हैं. सूनामी में जहां 10 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गई वहीं इस तटीय गांव में कुछेक लोगों को मामूली चोटें लगीं और कुछेक घरों को नुकसान पहुंचा.

सूनामी लहरें इन जंगलों में उलझ कर रुक गयीं.

गांव के किसान नगप्पन कहते हैं कि इस क्षेत्र में हमेशा से काफी पेड़ लगे रहे हैं लेकिन दो साल पहले स्थानीय प्रशासन ने विश्व रिकार्ड की बात की तो फिर हज़ारों पेड़ लगाए गए.

वो कहते हैं " हमें तो सिर्फ इन पेड़ों ने बचाया है. सभी तटीय गांवों में पेड़ लगाने चाहिए. मैं यही कह सकता हूं. "

सत्तर साल के मारिमाथू 26 दिसंबर की घटना को याद करके कांप उठते हैं. वो कहते हैं " मैं ऊंचे टीले पर था. ऊंची ऊंची लहरें आ रही थी और चारों तरफ पानी भर गया था. "

मारिमाथू बताते हैं कि उनके पुरखे भी यहां हमेशा से पेड़ लगाते रहे हैं और इस बार तो इन पेड़ों की महत्ता बिल्कुल स्पष्ट हो गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>