BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए
नक्सली
आंध्र प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद नक्सलियों से बातचल रही थी लेकिन जनवरी में युद्धविराम ख़त्म हो गया था
आंध्र प्रदेश के निज़ामाबाद ज़िले के जंगलों में एक मुठभेड़ में दस नक्सली मारे गए हैं जिसमें से दो वरिष्ठ विद्रोही नेता भी हैं.

छह नक्सली निकल भागने में सफल रहे.

जनवरी में सरकार और नक्सलियों के बीच चल रही वार्ता टूटने के बाद से यह सबसे बड़ी मुठभेड़ है.

इसके बाद से नक्सली हिंसा में 80 लोग मारे गए हैं.

निज़ामाबाद के पुलिस अधीक्षक एन मधुसूदन ने बीबीसी को बताया कि मुठभेड़ मनाला के निकट सोमवार को तड़के हुई.

उन्होंने बताया कि पुलिस इस सूचना के बाद वहाँ पहुँची थी कि वहाँ बड़ी संख्या में नक्सली इकट्ठे हुए हैं.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन नक्सली गोलियाँ चलाने लगे. जवाबी कार्रवाई में दस नक्सली मारे गए.

मारे गए लोगों में सीपीआई माओवादी के नेता रमेश हैं जिन्हें वेंकटस्वामी के नाम से भी जाना जाता था. वे निज़ामाबाद ज़िला कमेटी के सदस्य और तेलंगाना स्पेशल ज़ोन कमेटी के सदस्य थे.

इसके अलावा निज़ामाबाद ज़िला समिति के सदस्य बबान्ना और स्क्वैड कमांडर परवीन और तीन महिलाओं की मौत हुई है.

पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर तीन स्क्वैड के 16 लोग मौजूद थे लेकिन छह लोग भागने में सफल रहे.

पुलिस ने एके 47 सहित आठ हथियार बरामद किए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>