|
विस्फोट में छह जवानों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की सीमा पर एक विस्फोट किया है जिसमें कर्नाटक रिज़र्व पुलिस बल के छह जवानों की मौत हो गई है और दो जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं. शुक्रवार को तड़के यह विस्फोट तुमकुर ज़िले के पावागढ़ा गाँव में कर्नाटक रिज़र्व पुलिस बल के एक कैंप में हुआ. नक्सल प्रभावित आंध्र प्रदेश का पड़ोसी राज्य होने के बावजूद कर्नाटक में नक्सल गतिविधियाँ वैसी नहीं रहीं हैं जिस तरह आंध्र प्रदेश में रही हैं. राज्य के मुख्यमंत्री धरमसिंह ने इस घटना की जाँच के आदेश दिए हैं. कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक एसएन बोरकर ने बताया है कि बम विस्फोट से स्कूल भवन का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि क्षेत्र में गश्त लगाने के बाद जवान स्कूल भवन में आराम कर रहे थे उसी समय ये विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि यह निश्चित तौर पर नक्सलियों का काम है. पुलिस का मानना है कि हाल ही में चिकमंगलूर में शीर्ष नक्सली नेताओं में से एक साकेत राजन एक मुठभेड़ में मारे गए थे और इसी की प्रतिक्रिया में नक्सलियों ने यह कार्रवाई की है. इस घटना के बाद इलाक़े में एलर्ट घोषित कर दिया गया है. कई बड़े पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||