|
येरन नायडू हमले में बाल-बाल बचे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेलुगूदेशम के वरिष्ठ नेता येरन नायडू नक्सलियों के हमले में बाल-बाल बच गए हैं. रविवार देर रात आँध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले में येरन नायडू बारूदी सुरंग के विस्फोट में घायल हो गए. नायडू चुनाव प्रचार करके श्रीकाकुलम से तेक्कली लौट रहे थे. नायडू को कम ही चोट लगी है लेकिन नायडू के सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं. नायडू को श्रीकाकुलम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के बाद उन्हें घर जाने दिया गया. महत्वपूर्ण पार्टी येरन नायडू पिछली संसद में तेलुगू देशम पार्टी के संसदीय दल के नेता थे. नायडू श्रीकाकुलम से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को तेलुगू देशम का अहम समर्थन हासिल है. राज्य में तेलुगू देशम भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पिछले अक्तूबर में तेलुगू देशम के अध्यक्ष और आँध्र प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी नक्सलियों के हमले में घायल हो गए थे. श्रीकाकुलम के पुलिस अधीक्षक पी नागी रेड्डी ने रविवार के बारूदी सुरंग विस्फोट के लिए प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स वार ग्रुप यानी पीडब्लूजी को ज़िम्मेदार ठहराया है. पीडब्लूजी ने राज्य में चुनावों का बहिष्कार किया है और घोषणा की है कि इसमें बाधा डालने के लिए वह हमला करेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||