|
पहले दौर के लिए मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में चौदहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान की घड़ियाँ नज़दीक आ रही हैं और जिन 140 लोक सभा क्षेत्रों में 20 अप्रैल को मतदान होना है उनके लिए चुनाव प्रचार रविवार को समाप्त हो गया. मंगलवार को चौदह राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की 140 सीटों के लिए मतदान होगा. इसके अलावा आँध्र प्रदेश विधानसभा के लिए भी मंगलवार को ही वोट डाले जाएँगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को त्रिपुरा की दो सीटों के लिए भी मतदान होगा. त्रिपुरा की सीटों को मिलाकर कुल 142 सीटों के लिए 1115 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 81 महिलाएँ हैं.
इस दौर के लिए 17 करोड़ से अधिक मतदाता एक लाख 88 हज़ार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दौर में सबसे अधिक उम्मीदवारों वाली सीट जम्मू है जहाँ 26 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि मेघालय में तूरा और गुजरात के गोधरा में सिर्फ़ दो-दो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड के राज्य बनने के बाद वहाँ पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. सुरक्षा पहले दौर में जम्मू-कश्मीर में भी दो सीटों के लिए मतदान हो रहा है इसलिए वहाँ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
पहले दौर के लिए जिन राज्यों में लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा उनके नाम हैं--आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव. इनमें से कई राज्यों में दूसरे दौर में भी मतदान होगा कि क्योंकि इन राज्यों की कुछ ही सीटों के लिए पहले दौर में मंगलवार को वोट डाले जाएँगे. जिन बड़े राज्यों की सभी सीटों के लिए पहले दौर में मतदान पूरा हो जाएगा उनमें गुजरात प्रमुख है जहाँ लोकसभा की 26 सीटें हैं. मतदान से दो दिन पहले राष्ट्र के नाम अपने संदेश में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने जनता से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें. दूसरे दौर का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे दौर का पाँच मई और अंतिम दौर का मतदान 10 मई को होगा. वोटों की गिनती 13 मई को होगी और उसके बाद जल्दी ही परिणाम मिल जाएँगे क्योंकि इस बार पूरे देश में मतदान इलेक्ट्रॉनिक मशीन से हो रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||