|
सोनिया देश की बहू है:राबड़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार की मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के साथ ख़ास बातचीत. आप चुनाव के दौरान लोगों के बीच गई हैं, जनता की क्या प्रतिक्रिया है? ये राज्य का चुनाव नहीं है, यह देश का चुनाव है और पूरी जनता हमारा साथ दे रही है. कुछ लोग कहते हैं कि आपको कोई तजुर्बा नहीं है. आप पिछले सात सालों से राज्य की सरकार चला रही हैं और इस चुनाव में भी सक्रिय हैं, इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी? देखिए, विरोधियों का तो काम ही है विरोध करना, चाहे अच्छा काम करो या बुरा, विरोधी तो विरोध ही करेंगे. ये समझते हैं कि बोलती नहीं हैं, कुछ जानती नहीं हैं, ये गलत है. जो विरोध करते हैं, ग़लतफहमी में रहते हैं. जनता हमारा साथ दे रही है और उसी ने सात साल से गद्दी पर बिठा कर रखा है. एक टीवी सर्वेक्षण के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल को 24 सीटें मिलेंगी, आपको क्या लगता है, कितनी सीटें मिलेंगी? हम सभी 40 सीटों पर जीतेंगे. हमारे चारों समर्थक दलों के सभी प्रत्याशी (राज्य में) जीत रहे हैं. आपकी सरकार पर घोटालों में शामिल होने का आरोप है? बिहार में घोटाला नहीं है, केन्द्र में घोटाला है. जो जॉर्ज नालंदा से भाग आए मुजफ्फ़रपुर, वो कफ़न खा गए हमारी सेना का. ऊ ताबूत घोटाला किए. तहलका, यूटीआई, ज़मीन, टेलीफ़ोन,..हर चीज़ में घोटाला है. देश के प्रधानमंत्री इतने कमज़ोर हैं कि ऐसा कमज़ोर प्रधानमंत्री पहले कभी नहीं देखा. सब कुछ देखते हुए भी और जनता को सुनते हुए भी वो आँख पर पट्टी बाँध लिए हैं. वो चुपचाप बैठे हैं और यही सब देखकर जनता हमारे साथ है. कई दल बार-बार सोनिया गाँधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हैं, इस बारे में आपका क्या मानना है? सोनिया जन्म के समय विदेशी रही होंगी, बाकी अब हमारे देश की बहू हो गई हैं, हमारे ख़ानदान का ख़ून हो गई हैं, अब वो विदेशी नहीं हैं, देशी हैं. हम चाहेंगे कि सभी महिलाएँ मिलकर उनको सहयोग दें. आप गृहिणी हैं, आजकल की व्यस्तता के बीच कैसे चल रहा है? अभी भागदौड़ बहुत है, घर पर बेटी है. आजकल वो ही खाना बना रही है. सभी पार्टियों में बड़े पैमाने पर हीरो-हीरोइन आ रहे हैं, राजद में क्यों नहीं आ रहे हैं? राजद में अपना ही हीरो-हीरोइन हैं. छपरा से लालू जी ने अपना नामांकन भर दिया है, वहाँ से केन्द्र सरकार के उड्डयन मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी भी चुनाव लड़ रहे हैं, क्या लालू चुनाव जीत पाएंगे? रूड़ी 14 सौ रूपए का मुर्गा खाते हैं, गोवा में ऐश करते हैं. अब जनता उनको भगा रही है और वो हारेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||