|
शाहनवाज़ हुसैन पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की केंद्र सरकार में कपड़ा मंत्री और लोक सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा है कि उनपर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है. शाहनवाज़ हुसैन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं और इस बार बिहार के किशनगंज लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. शाहनवाज़ हुसैन ने बीबीसी को बताया कि वे किशनगंज के पास ही रुईझांसा जा रहे थे, उसी दौरान एक वाहन ने उनके वाहन को पलटने की कोशिश की. "उसके बाद हमारे सुरक्षा गार्डों ने उस वाहन का पीछा किया तो उसमें सवार लोग निकलकर भागने लगे. हमारे गार्ड ने उनमें से एक आदमी को पकड़ा तो उसने बताया कि वह तो पत्रकार है." उन्होंने बताया कि पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने कमल किशोर यादव और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है. शाहनवाज़ हुसैन ने बताया कि वह स्थान पर कामकाज का मुआयना करने जा रहे थे जहाँ 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||