|
विधानसभा चुनाव: लालू, भाजपा नाराज़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव ने बिहार मे तीन चरणों में मतदान करवाने के चुनाव आयोग के फ़ैसले पर नाखुशी जतायी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार लालू यादव ने पटना में पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी ने फ़ैसला किया है कि वह चुनाव आयोग से चुनाव कार्यक्रम पर दोबारा विचार के लिए अनुरोध करेगी. लालू यादव ने कहा कि चुनाव आयोग से ये अनुरोध किया जाएगा कि वह संसद के बजट सत्र को ध्यान में रखकर चुनाव कार्यक्रम पर दोबारा विचार करे. उन्होंने कहा,"रेल बजट और आम बजट बनाने में काफ़ी काम करना होता है और चुनाव आयोग को इसका ख़याल रखना चाहिए था". वहीं बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी भी तीन चरणों में चुनाव कराने के फ़ैसले से खुश नहीं है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने पीटीआई से कहा,"हमने एक ही दिन चुनाव कराने की माँग की थी क्योंकि हम डर रहे थे कि कई चरणों में मतदान होने से अपराधी एक जगह से दूसरी जगह जाकर चुनाव में धाँधली कर सकते हैं". मगर बिहार में विपक्षी खेमे में बैठनेवाली लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने कहा है कि चुनाव आयोग ने जो भी कार्यक्रम घोषित किए हैं वह सोच-समझकर किए हैं और इससे किसी के फ़ायदे-नुक़सान की बात नहीं उठती. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तीन राज्यों बिहार, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा की थी. चुनाव कार्यक्रम मतदान 3, 15 और 23 फ़रवरी को होंगे. तीनों राज्यों के लिए मतगणना एक साथ 27 फ़रवरी को होगी. तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार और झारखंड में चुनाव तीन चरणों में होंगे लेकिन हरियाणा विधानसभा के चुनाव एक ही चरण में निपट जाएँगे. पहले चरण के चुनाव 7 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरु होंगे और इस चरण के लिए मतदान तीन फ़रवरी को होंगे. इस चरण में हरियाणा के चुनाव निपट जाएँगे और बिहार, झारखंड के लिए पहला चरण पूरा होगा. दूसरे और तीसरे चरण में सिर्फ़ बिहार और झारखंड में चुनाव होने हैं. दूसरे चरण के लिए 15 फ़रवरी को मतदान होगा और तीसरे चरण के लिए 23 फ़रवरी को मतदान होगा. चुनाव आयोग का कहना है कि पाँच मार्च तक तीनों विधानसभाओं के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जानी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||