|
कर्नल करूणा के भाई की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई में फूट करवानेवाले नेता कर्नल करूणा के भाई की हत्या कर दी गई है. एलटीटीई के मुख्य धड़े ने कहा है कि ये हत्या उन्होंने की है. उनका कहना है कि तमिल विद्रोहियों की विशेष सेना ने बट्टिकलोआ शहर में एक कार्रवाई कर विनायकमूर्ति सिवनेससुराइ की हत्या की. विनायकमूर्ति को रेगी के नाम से पुकारा जाता था और वे कर्नल करूणा के बड़े भाई थे. अभी तक कर्नल करूणा की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है. एलटीटीई ने कहा है कि कर्नल करूणा के भाई के साथ उनके दो वरिष्ठ सहयोगियों एलिलन और तमिलन की की भी हत्या कर दी गई है. बढ़ता संघर्ष कर्नल करूणा ने इस वर्ष मार्च महीने में ये कहते हुए एलटीटीई में बग़ावत कर दी थी कि वहाँ पूर्वी श्रीलंका के तमिल विद्रोहियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. इसके बाद वेलुपिल्लई प्रभाकरन के गुट ने संगठन में विद्रोह को दबाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. पिछले दो महीनों में भी कर्नल करूणा के कुछ सहयोगियों की हत्या कर दी गई थी. श्रीलंका से संवाददाताओं का कहना है कि श्रीलंका में हाल के महीनों में बढ़ती हिंसा से ऐसा लग रहा है कि वहाँ एलटीटीई और कर्नल करूणा के गुट के बीच एक छोटे स्तर की छापामार लड़ाई शुरू हो रही है. एलटीटीई कर्नल करूणा पर सेना से सांठगांठ का आरोप लगाती है और मगर सरकार और सेना ने इससे इनकार किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||