BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 सितंबर, 2004 को 08:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मणिपुर में 15 दिन का चक्का जाम
मणिपुर
मणिपुर में पिछले कुछ अर्से से सेना को दिए गए विशेष अधिकार का ज़बरदस्त विरोध हो रहा है
पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में 32 संगठनों ने राज्य में सोमवार रात से 15 दिन का चक्का जाम शुरू किया है जो चार अक्तूबर तक जारी रहेगा.

ये संगठन राज्य से सशस्त्र सेना को विशेष अधिकार देने के विवादास्पद क़ानून को वापस नहीं लेने के राज्य सरकार के फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं.

राज्य के कई छात्र संगठनों और मानवाधिकार गुटों के समूह अपुंबा लुप का कहना है कि वह अपना विरोध तब तक जारी रखेगी जब तक कि इस क़ानून को वापस नहीं लिया जाता.

मगर सरकार का कहना है कि अलगाववादी चरमपंथियों का सामना करने के लिए विशेष क़ानून ज़रूरी हैं.

चक्का जाम

मणिपुर से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार चक्का जाम के कारण राज्य से होकर जानेवाले दोनों राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है.

हिंदी का बहिष्कार
 राष्ट्रीय भाषा सीखने का क्या मतलब है जब दिल्ली सरकार मणिपुर के लिए अलग तरह के नियम बनाती है
के उमेश, छात्र नेता

इनमें से एक राजमार्ग मणिपुर को नगालैंड से जोड़ता है और दूसरा मणिपुर को असम से.

इन दोनों राजमार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन बाधित हुआ है मगर पुलिस का कहना है कि कार और वैन चल रहे हैं.

राज्य के कुछ छात्र संगठनों ने स्कूलों और कॉलेजों में मणिपुरी भाषा की पढ़ाई पर प्रतिबंध लगाने की भी माँग की है.

ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन के एक नेता के उमेश ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा,"राष्ट्रीय भाषा सीखने का क्या मतलब है जब दिल्ली सरकार मणिपुर के लिए अलग तरह के नियम बनाती है".

मगर अभी ये पता नहीं चल सका है कि राज्य के केंद्रीय विद्यालयों के संबंध में विरोधियों का रूख़ क्या रहेगा क्योंकि इन विद्यालयों में हिंदी की पढ़ाई को रोक पाना लगभग नामुमकिन है.

महिला आयोग

भारत की राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पूर्णिमा आडवाणी मणिपुर का दौरा कर हालात का जायज़ा लेनेवाली हैं.

महिला आयोग का दौरा
 मैं वहाँ अलग-अलग तबकों से बात कर ये समझने की कोशिश करूँगी कि वहाँ महिलाओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनसे जुड़े क़ानून कैसे हैं
पूर्णिमा आडवाणी, अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग

पूर्णिमा आडवाणी ने कहा,"मैं वहाँ अलग-अलग तबकों से बात कर ये समझने की कोशिश करूँगी कि वहाँ महिलाओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनसे जुड़े क़ानून कैसे हैं".

मणिपुर में जुलाई महीने में एक स्थानीय महिला मनोरमा देवी का गोलियों से छलनी शव पाए जाने के बाद राज्य में इस क़ानून का ज़ोरदार विरोध शुरू हुआ.

एक दिन पहले ही मनोरमा को अर्धसैनिक बल असम राइफ़ल्स के जवानों ने गिरफ़्तार किया था और ऐसे आरोप लगे कि मनोरमा के साथ बलात्कार हुआ और फिर हत्या कर दी गई.

सरकार और सुरक्षाबल मनोरमा का संबंध चरमपंथियों से बताते हैं मगर मनोरमा के रिश्तेदार इससे इनकार करते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>