|
चौथे चरण में शांतिपूर्ण मतदान जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौदहवीं लोकसभा के चुनाव के लिए आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है जिसमें कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य दाँव पर है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है जो शाम पाँच बजे तक चलेगा. इस चरण में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जैसे कई दिग्गजों की सीटों सहित सात राज्यों की 83 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों के लिए 921 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 64 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश के बहुत से मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है और वहाँ सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं. इस चरण में बिहार के मधेपुरा सीट पर सबकी नज़र रहेगी जहाँ से लालू प्रसाद यादव और शरद यादव आमने सामने हैं. इससे पहले तीन चरणों में 278 संसदीय सीटों के लिए मतदान हो चुका है. दिग्गज हैं मैदान में इस चरण का मतदान प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित कई दिग्गजों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेगा.
इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, मानव संसाधन विकास मंत्री मुरली मनोहर जोशी, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव, केंद्रीय मंत्री शरद यादव, जम्मू कश्मीर में सत्तारुढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती जैसे नाम शामिल हैं. प्रधानमंत्री वाजपेयी अपने परंपरागत चुनाव क्षेत्र लखनऊ से, मुरली मनोहर जोशी इलाहाबाद से, मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में जिन सात राज्यों में मतदान हो रहा है उनमें उत्तर प्रदेश की 30, राजस्थान की 25, बिहार की 12, मध्य प्रदेश की 12, अरुणाचल प्रदेश की दो और जम्मू-कश्मीर व नागालैंड की एक-एक सीटें शामिल हैं. इस चरण के मतदान के लिए भी चुनाव आयोग ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं. अब तक कुल 18 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों की 278 संसदीय सीटों के लिए मतदान हो चुका है. चौथे चरण का मतदान ख़त्म होने के बाद 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 183 संसदीय सीटों का मतदान बाक़ी रह जाएगा. 10 मई को इन सीटों के लिए होने वाले मतदान के अलावा सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||