|
तीसरे चरण में 55-60 प्रतिशत मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चौदहवीं लोकसभा के लिए तीसरे चरण में औसतन 55 से 60 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस दौरान हुई हिंसा में कई लोग मारे गए हैं. इस दौर के लिए ग्यारह राज्यों की 136 सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार सर्वाधिक मतदान असम और आंध्र प्रदेश में लगभग 70 फ़ीसदी हुआ जबकि सबसे कम मतदान जम्मू-कश्मीर में लगभग 26 फ़ीसदी रहा. इस दौर के मतदान में हिंसा की कई घटनाएँ हुई हैं. चुनाव आयोग के प्रवक्ता एएन झा ने पत्रकारों को बताया कि जम्मू-कश्मीर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी वारदात नहीं हुई. आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि आंध्र प्रदेश में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है. जिन राज्यों में हिंसा की घटनाएँ हुईं हैं उनमें बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश प्रमुख हैं, मणिपुर में भी हिंसा की घटनाएँ हुई हैं. पटना से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर ने बताया है कि झारखंड और बिहार में हिंसा की घटनाओं में कुल चार लोग मारे गए हैं.
झारखंड में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के गुमला ज़िले में एक बारूदी सुरंग के धमाके में दो लोग मारे गए हैं जिनमें से एक पुलिस अधिकारी और एक चुनाव अधिकारी हैं. बिहार में छपरा संसदीय क्षेत्र में दो गुटों की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दूसरी घटना में एक मतदाता की हत्या कर दी गई. इसके अलावा मणिपुर में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि आँध्र में हुई झड़प में कम से कम साठ लोग घायल हुए हैं. लोकसभा के अलावा कर्नाटक, आँध्र प्रदेश और उड़ीसा में विधानसभा की कुछ सीटों के लिए भी आज वोट डाले गए. पहले चरण का मतदान 20 अप्रैल को हुआ था और दूसरे चरण में 22 अप्रैल को त्रिपुरा की दो सीटों के लिए मत डाले गए थे. दिग्गजों का फ़ैसला आज जिन बड़े नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फ़ैसला होना है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, उनके पुत्र राहुल गाँधी, दो पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और एचडी देवगौड़ा, एनडीए के संयोजक जॉर्ज फ़र्नाडिस, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेशनल कांफ़्रेस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला शामिल हैं.
इसके अलावा मायावती, रामविलास पासवान, राम नाईक, शिबू सोरेन, सुनील दत्त और जयंती पटनायक जैसे दिग्गजों की सीटों पर भी आज ही चुनाव होने है. लोकसभा के 136 सीटों में 1278 प्रत्याशी मैदान में हैं और इन सीटों पर कुल 17 करोड़ लोग अपना मत देंगे. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 80 में से 32 सीटों पर, बिहार की 40 सीटों में से 17 सीटों पर, आंध्र प्रदेश की 42 में से 21 सीटों पर, कर्नाटक की 28 में से 13 और महाराष्ट्र की 48 में से 24 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश विधानसभा की 194 सीटों में से 147 सीटों के लिए, कर्नाटक की 224 में से 104 और उड़ीसा की 147 में से 70 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. हिंसा आँध्र प्रदेश में मतदान के दौरान हुई झड़प में तेलगूदेशम पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है और कम से कम साठ लोग घायल हुए हैं.
झारखंड में नक्सलियों ने बारुदी सुरंग में विस्फोट किया है जिसमें पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर सहित दो लोग मारे गए हैं. उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर ज़िले में गोलीबारी की एक घटना में एक व्यक्ति मारा गया है और भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इस बीच मणिपुर में कल रात से अब तक कई जगह बम विस्फोट हुए हैं. हिंसा की इन घटनाओं में कम से कम चार लोग मारे गए हैं. वैसे चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के लिए सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे. समाचार एजेंसियों के अनुसार एक लाख से अधिक केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. 136 लोकसभा क्षेत्रों में 75 हज़ार 618 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें से 28 हज़ार 119 को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है. सोनिया गाँधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के कई लोकसभा क्षेत्रों में गड़बड़ी फैलाने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. इस चरण में बिहार के कई ऐसे क्षेत्र भी शामिल हैं जहाँ से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कई लोग मैदान में हैं. इनमें मोहम्मद शहाबुद्दीन भी शामिल हैं जो सिवान से चुनाव लड़ रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||