BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 अप्रैल, 2004 को 11:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले चरण में 50 से 55 प्रतिशत मतदान
मतों की गिनती 13 मई को होगी
मतों की गिनती 13 मई को होगी
भारत में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को 140 सीटों के लिए मतदान हुआ.

इसके साथ ही 13 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 1100 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया है.

कुछ जगहों से हिंसा की ख़बरें आई हैं.

जम्मू कश्मीर में मतदान के दौरान हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम-से-कम तीन लोगों के मारे जाने और 13 के घायल होने का समाचार है.

बिहार से भी हिंसा की ख़बरें आई हैं मगर बीबीसी के पटना संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार वहाँ हिंसा आशंका से काफ़ी कम रही.

मगर झारखंड में दो अलग वारदातों में एक मतदान अधिकारी और एक नक्सली की मौत हो गई.

बिहार और झारखंड

News image
बिहार में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के कारण हिंसा नियंत्रण में रही

बीबीसी के पटना संवाददाता ने जानकारी दी है कि बिहार और झारखंड में हिंसा की आशंका को देखते हुए दोनों राज्यों में पहले चरण के मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की 105 कंपनियों को तैनात किया गया था.

इनके कारण बिहार में हिंसा पर काफ़ी हद तक नियंत्रण रखा जा सका.

बिहार के पुलिस महानिदेशक नारायण मिश्र ने बीबीसी को बताया कि गया संसदीय क्षेत्र में एक विस्फोट हुआ जबकि सासाराम में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक आर आर प्रसाद ने जानकारी दी है कि चतरा में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई.

उधर धनबाद में एक बारूदी सुरंग के फटने से एक मजिस्ट्रेट की मौत हो गई जबकि चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.

रेलमंत्री नीतिश कुमार के चुनाव क्षेत्र बाढ़ में भी एक बम फटा जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार बिहार में कई जगहों पर लोगों ने मतदाता पहचान पत्र के बावजूद वोटर लिस्ट से नाम ग़ायब होने की शिकायत की.

साथ ही नक्सली प्रभाव वाले जहानाबाद ज़िले में कई जगहों पर नक्सली संगठनों के घोषित बहिष्कार का असर देखा गया और मतदाता वोट देने आए.

जम्मू कश्मीर

घायल सुरक्षाकर्मी
भारतीय कश्मीर में चरमपंथियों की धमकी के कारण हिंसा की आशंका थी

जम्मू कश्मीर राज्य में मतदान के दौरान हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग मारे गए और 13 घायल हो गए.

राज्य के चरमपंथी संगठनों ने मतदान के बहिष्कार का एलान कर रखा था.

हिंसा की एक घटना हुई कुपवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में जहाँ एक बारूदी सुरंग के फटने से दो नागरिक मारे गए और चार घायल हो गए.

मरनेवालों में एक युवती भी थी.

बारामूला ज़िले के बांदीपुरा और रफ़िआबाद नामक जगहों पर चरमपंथियों ने दो मतदान केंद्रों पर हमला किया जिसमें छह सुरक्षाकर्मियों के अलावा दो मतदान कर्मचारी घायल हो गए.

इससे पहले सोमवार रात को सोपोर शहर में चरमपंथियों ने मतदान केंद्रों पर हथगोले फेंके जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया जबकि छह और घायल हो गए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>