BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 अप्रैल, 2004 को 14:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले दौर में होगा दिलचस्प मुक़ाबला
आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी गाँधीनगर से मैदान में हैं
चुनावी महासमर का पहला दौर मंगलवार की सुबह से शुरू हो जाएगा.

देश के 13 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 17 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके लगभग 1100 से अधिक उम्मीदवारों में से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.

त्रिपुरा की दो सीटों के लिए मतदान 22 अप्रैल को होगा.

इस दौर में कई महत्वपूर्ण हस्तियों के लोकसभा तक पहुँचने, न पहुँचने का फ़ैसला होने वाला है जिनमें कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं.

उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, नीतिश कुमार, यशवंत सिन्हा के अलावा कांग्रेस के अजित जोगी और शिवराज पाटिल जैसे वरिष्ठ नेताओं के चुनाव क्षेत्रों में मंगलवार को ही मतदान होगा.

इन राज्यों में होगा चुनाव
आंध्र प्रदेश
असम
बिहार
गुजरात
जम्मू-कश्मीर
कर्नाटक
महाराष्ट्र
मणिपुर
मेघालय
मिज़ोरम
उड़ीसा
छत्तीसगढ़
झारखंड

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 42 सीटों में से 21 के लिए मंगलवार को मतदान होगा. आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी तेलुगू देशम का मुक़ाबला यहाँ कांग्रेस से है.

तेलुगू देशम पार्टी केंद्र में सरकार चलाने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को समर्थन देने वाला सबसे बड़ा दल है इसलिए उसके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें लगी हैं.

आंध्र में 21 सीटों के लिए कुल 132 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें केंद्र सरकार के कई मंत्री शामिल हैं, मिसाल के तौर पर बंडारू दत्तात्रेय, विद्यासागर राव और येरन नायडू.

असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से छह निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है, इन क्षेत्रों में गुवाहाटी भी शामिल है जहाँ से भाजपा के टिकट पर चर्चित कलाकार भूपेन हज़ारिका मैदान में हैं.

चुनावी संग्राम के इस दौर में 40 सीटों वाले बिहार की 11 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

जिन प्रमुख उम्मीदवारों के लिए जनता वोट डालेगी उनमें जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतिश कुमार भी शामिल हैं.

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और लालू यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच सीधा मुक़ाबला है.

पीए संगमा
संगमा मेघालय के तुरा से उम्मीदवार हैं

गुजरात में राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है, इनमें गाँधीनगर सीट भी है जहाँ से उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी चुनावी मैदान में हैं.

इस दौर में जम्मू-कश्मीर की छह सीटों में से दो पर मतदान हो रहा है, ये सीटें हैं--जम्मू और बारामुला.

कर्नाटक की विधानसभा की सभी सीटों के अलावा, लोकसभा की 28 में से 13 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान होना है.

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुक़ाबला है, कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और भाजपा को इस राज्य में कई सीटें जीतने की उम्मीदें हैं.

महाराष्ट्र की 48 में से 24 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हो रहा है.

राज्य में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है जबकि दूसरी ओर भाजपा और शिवसेना का गठबंधन है.

कौन है मैदान में
लालकृष्ण आडवाणी
यशवंत सिन्हा
नीतिश कुमार
काशीराम राणा
येरन नायडू
सीपी ठाकुर
पीए संगमा
एचडी देवेगौड़ा
जयपाल रेड्डी
अजित जोगी

उड़ीसा की 21 सीटों में से 11 पर मतदान होगा जहाँ बीजू जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुक़ाबला है.

चुनावी मुक़ाबले के इस दौर में 54 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गिरधर गोमांग शामिल हैं.

गुजरात की ही तरह, छत्तीसगढ़ की भी सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. महासमुंद में अजित जोगी और विद्याचरण शुक्ल के मुक़ाबले पर सबकी नज़रें टिकी हैं.

छत्तीसगढ़ की ही तरह, राज्य बनने के बाद झारखंड में भी पहली बार चुनाव हो रहा है जहाँ कुल 14 सीटों में से छह के लिए मतदान हो रहा है.

जहाँ झारखंड के हज़ारीबाग क्षेत्र से विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं वहीं इस दौर में पीए संगमा भी मैदान में हैं जो मेघालय की तुरा सीट से प्रत्याशी हैं.

पूर्वोत्तर के मणिपुर और मिज़ोरम की एक-एक सीटों के अलावा तीन केंद्र शासित प्रदेशों--अंडमान, दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में भी मतदान होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>