BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 अप्रैल, 2004 को 22:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैं सिर्फ़ शांति का उपासक नहीं हूँ: निरुपम

News image
विकास के मुद्दों पर ज़ोर है निरुपम का
उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील दत्त के विपक्ष में खड़े शिवसेना प्रत्याशी संजय निरुपम का कहना है कि वह सिर्फ़ शांति के उपासक नहीं हैं बल्कि आम लोगों के बीच जाकर काम करते हैं.

निरुपम कहते हैं कि सुनील दत्त का एक करिश्मा था जो कि अब ख़त्म हो गया है और लोगों में उनसे नाराज़ग़ी है.

शिवसेना प्रत्याशी के अनुसार, “मैं तो उनके सामने ज़ीरो हूँ.मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं करता. मैं शांति का उपासक नहीं हूँ, शांति यात्राएँ नहीं करता लेकिन मैं आम लोगों के बीच ख़ूब काम करता हूँ.”

ये पूछे जाने पर कि सुनील दत्त इस सीट से कभी नहीं हारे तो उन्हें अपनी जीत का भरोसा कैसे है निरुपम का कहना है, “हर व्यक्ति कभी न कभी हारता है. लोगों में सुनील दत्त को लेकर जो नाराज़गी है उसे मैं अगर वोटों में बदल पाया तो मैं जीत रहा हूँ.”

 मैं तो उनके सामने ज़ीरो हूँ.मैं बड़ी-बड़ी बातें नहीं करता. मैं शांति का उपासक नहीं हूँ, शांति यात्राएँ नहीं करता लेकिन मैं आम लोगों के बीच ख़ूब काम करता हूँ
संजय निरुपम

मुंबई में उत्तर भारतीयों के साथ हुए दुर्व्यवहार के मसले पर निरुपम मानते हैं कि दुर्व्यवहार हुआ मगर वह विश्वास भी दिलाते हैं कि अगर वह जीते तो इसका मतलब उत्तर भारतीयों की ताक़त बढ़ना ही होगा.

जीत की जी-तोड़ कोशिश

वह जीत के लिए कोई मौक़ा छोड़ना नहीं चाहते और इसीलिए वह हर वर्ग के लोगों से मिल रहे हैं. उनसे मेरी मुलाक़ात काफ़ी जद्दोजहद के बाद हुई बांद्रा में समंदर के किनारे बने कैफ़े में जहाँ वह कॉलेज के कुछ लड़कों से मिलकर उनकी शंका का समाधान करने की कोशिश कर रहे थे.

मगर बातचीत वहाँ भी नहीं हो सकी और मैंने रास्ते में गाड़ी में उनसे बातचीत की.

News image
सुनील दत्त से मुक़ाबला है निरुपम का

निरुपम लोगों के पास विकास का मुद्दा लेकर जा रहे हैं और उनका कहना है कि उनके क्षेत्र के 60 फ़ीसदी लोग झोपड़ पट्टियों में रहते हैं मगर वहाँ पर नागरिक सुविधाओं की ज़बरदस्त कमी है. निरुपम दावा करते हैं कि वह ऐसे सभी मसलों पर ख़ास ध्यान देंगे.

शिवसेना प्रत्याशी ने कहा, “दत्त साहब ने पाँच साल में कुछ भी नहीं किया. देश-दुनिया में शांति हो ये आदर्श व्यवस्था है मगर जिसकी रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न हों वो पूछता है कि मैंने आपको चुनकर भेजा आपने मेरे लिए क्या किया?”

फ़ील गुड के बारे में विपक्ष के आरोपों पर निरुपम कहते हैं कि निश्चित रूप से झोपड़पट्टियों में फ़ील गुड नहीं है मगर फ़ील गुड की असली बात ये है कि देश में कुछ अच्छा हो रहा है.

उनका कहना है कि अब कम से कम देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर तो आ ही गई है. वह कहते हैं, “ख़ुशहाली का रास्ता तैयार हो चुका है और हम उसी पर आगे बढ़ रहे हैं.”

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>