|
चुनाव के झटके, सेंसेक्स का लुढ़कना जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शेयर बाज़ार को चुनाव से जुड़े झटके लगना जारी है. सेंसेक्स का लुढ़कना बुधवार को भी जारी है. इससे पहले मुंबई शेयर बाज़ार में मंगलवार को 3.6 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी और बुधवार को थोड़े से सुधार के बाद बाज़ार दोपहर तक एक बार फिर लुढ़क गया. इस गिरावट की वजह उन एक्ज़िट पोल को माना जा रहा है जिनके अनुसार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को इस बार झटका लगने की संभावना है. अगले दौर का मतदान पाँच मई को होना है और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए भाजपा ने अपने बड़े नेताओं को चुनाव की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में भेजा है. मंगलवार को शेयर बाज़ार 213 अंक गिर गया था साथ ही रुपए की क़ीमत भी महीने भर के सबसे निचले स्तर पर आ गई थी. विश्लेषकों के अलावा एक्ज़िट पोल से ये डर बन गया है कि दूसरी सरकार बनने पर आर्थिक सुधार टल सकते हैं और निजीकरण को भी झटका लग सकता है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सबसे ज़्यादा नुक़सान हो रहा है. एक्ज़िट पोल के अनुसार राजग 273 के जादूई आँकड़े से कुछ दूर रह जाएगा. मगर इस बारे में महत्त्वपूर्ण ये देखना होगा कि ये पोल कितने सही साबित हो सकते हैं क्योंकि इससे पहले तक ये ग़लत साबित होते रहे हैं. बाज़ार में घबराहट क्रेडिट सुइस फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ के अनंता नागेश्वरन के अनुसार, "बाज़ार में एक तरह की घबराहट है कि सत्तारूढ़ गठबंधन वापस नहीं आ रहा है इससे आर्थिक सुधार के कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है." पहले चरण के चुनाव के बाद आम तौर पर माना जा रहा था कि सत्तारूढ़ गठबंधन वापस आ रहा है और इससे बाज़ार में कुछ उत्साह भी देखा गया था. भाजपा ने इन एक्ज़िट पोल को ये कहते हुए ख़ारिज कर दिया है कि वे आराम से बहुमत पा लेंगे. मगर इस बीच भाजपा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने एक बार फिर मतदाताओं से अपील की है कि वे बाहर आकर मतदान में हिस्सा लें. चारों चरण का मतदान 10 मई तक होना है जबकि 13 मई को मतगणना होगी. इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में उत्साह भर गया है और पार्टी की योजना राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को दूसरे राज्यों में भी प्रचार के लिए भेजने की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||