|
ओबामा के लिए दो राजनीतिक झटके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की टीम के लिए मनोनीत दो सदस्यों को टैक्स संबंधी समस्याओं के कारण काम संभालने से पहले ही अपने पदों से हटना पड़ा है. इनमें से एक टॉम डैशल हैं जिन्हें स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री नियुक्त किया गया था. नियुक्ति के बाद पता चला कि उनके साथ टैक्स न चुकाने को लेकर कोई विवाद है और इसके बाद राष्ट्रपति को उनका नाम वापस लेना पड़ा है. दूसरा नाम नैन्सी किलेफ़र का है जिन्हें बराक ओबामा ने बजट और सरकारी खर्चों में कटौती की निगरानी के लिए एक नया पद बनाकर अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था. उनके साथ भी टैक्स संबंधी समस्या सामने आने के बाद उनका नाम वापस लेना पड़ा है. बाद में बराक ओबामा ने एक टेलीविज़न इंटरव्यू में कहा है कि नाम वापस लेने का उन्हें 'खेद' है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इस मामले में उनसे 'भूल हुई'. विवाद पिछले हफ़्ते पता चला था कि बराक ओबामा के पुराने समर्थक टॉम डैशल ने क़रीब एक लाख 30 हज़ार डॉलर के टैक्स का भुगतान नहीं किया था और इसका भुगतान उन्होंने पिछले महीने ही किया.
वे पूर्व सीनेटर हैं. इस मामले के सामने आने के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. नाम वापस लेते हुए उन्होंने कहा कि वे इसके बाद "अमरीकी जनता और संसद के पूरे भरोसे के साथ काम नहीं कर सकेंगे." उनका कहना था कि वे नहीं चाहते कि बराक ओबामा का ध्यान अपने एजेंडा से हटकर इस तरह के मामले पर आए. बाद में राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, "टॉम ने ग़लती की, जिसे उन्होंने सार्वजनिक रुप से स्वीकार कर लिया. उन्होंने इसे छिपाया नहीं और न मैंने ऐसा किया." इसी तरह नैन्सी किलेफ़र ने भी टैक्स के मामले में विवाद खड़े होने के बाद अपना पद छोड़ने की घोषणा कर दी. समस्या वैसे यह पहला मौक़ा नहीं है जब बराक ओबामा को अपनी टीम के लिए मनोनीत लोगों को लेकर ऐसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. ओबामा प्रशासन के वित्तमंत्री तिमोथी गैथनर की नियुक्ति को भी संसद ने लंबी बहस के बाद मंज़ूरी दी थी. उन्होंने भी अपनी मनोनयन से कुछ ही समय पहले 34 हज़ार डॉलर के टैक्सों का भुगतान किया था. इससे पहले जनवरी में न्यू मैक्सिको के गवर्नर बिल रिचर्डसन ने वाणिज्य मंत्री की तरह मनोनयन की संभावना के बीच अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि चुनाव प्रचार के लिए दिया गया उनका चंदा जाँच के दायरे में आ गया था. बीबीसी के वॉशिंगटन संवाददाता जेम्स कुमारस्वामी का कहना है कि नैतिक रुप से ज़िम्मेदार प्रशासन बनाने के बराक ओबामा के नारे और उनके मनोनीत लोगों के व्यक्तित्व को लेकर जो विरोधाभास दिख रहा है उसकी वजह से ओबामा को ओलाचना का सामना करना पड़ रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें कीनिया में ओबामा के भाई गिरफ़्तार 31 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना आर्थिक पैकेज प्रतिनिधि सभा में मंज़ूर29 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'भारत का अमरीका से बेहतर कोई दोस्त नहीं'26 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना दो अहम अमरीकी दूतों की नियुक्ति22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो बे बंद करने के आदेश'21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा के सामने विदेश नीति की चुनौतियाँ...20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना काम बहुत बाकी हैं: बराक ओबामा19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||