BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 जनवरी, 2009 को 16:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कीनिया में ओबामा के भाई गिरफ़्तार
जॉर्ज सिर्फ़ दो बार बराक ओबामा से मिले हैं
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सौतेले भाई को कीनिया में गांजा रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

जॉर्ज ओबामा को नैरोबी में गांजे की थोड़ी सी मात्रा के साथ गिरफ़्तार किया गया है, नैरोबी के पुलिस प्रमुख जोशुआ ओकुलमोंगोलो ने इसके बारे में पत्रकारों को जानकारी दी.

पुलिस प्रमुख ने बताया, "वे नशीले पदार्थों का धंधा नहीं करते हैं लेकिन कीनिया में गांजा रखना ग़ैर-क़ानूनी है क्योंकि यह प्रतिबंधित है."

जॉर्ज ओबामा ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को ग़लत बताया है, उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

20 वर्षीय जॉर्ज ने जेल की सलाखों के पीछे से कीनिया के स्थानीय पत्रकारों को बताया, "उन्होंने मुझे घर से गिरफ़्तार किया है, मुझे पता नहीं है कि मेरे ऊपर आरोप क्यों लगाया गया है."

बराक और जॉर्ज ओबामा के पिता एक हैं लेकिन जॉर्ज की माँ कीनियाई हैं जबकि ओबामा की माँ अमरीकी.

मुख़्तसर रही मुलाक़ात

बराक और जॉर्ज ओबामा भाई तो हैं लेकिन उनकी दो बार बहुत कम समय के लिए एक-दूसरे से मुलाक़ात हुई है.

पिछले साल एक पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में जॉर्ज ओबामा ने बताया था कि उनकी अपने मशहूर भाई से सिर्फ़ दो बार मुलाक़ात हुई है, पहली बार जब जॉर्ज सिर्फ़ पाँच वर्ष के थे और दूसरी बार 2006 में जब वे पूर्वी अफ्रीकी देशों के दौरे पर सीनेटर के रूप में आए थे.

अपनी दूसरी मुलाक़ात के बारे में जॉर्ज ने कहा, "वह मुलाक़ात बहुत कम समय के लिए थी, सिर्फ़ कुछ ही मिनट. वह किसी अजनबी से मिलने जैसा ही था."

जॉर्ज ने बताया कि वे मैकेनिक बनने के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं और स्थानीय युवा संगठन में भी सक्रिय हैं.

राष्ट्रपति ओबामा के कई कीनियाई रिश्तेदार उनके शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए वॉशिंगटन पहुँचे थे लेकिन उनमें जॉर्ज ओबामा शामिल नहीं थे.

अपनी किताब ड्रीम्स फ्रॉम माइ फ़ादर में ओबामा ने अपने इस छोटे भाई को "गोल चेहरे वाला आकर्षक लड़का" कहकर याद किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओबामा से जुड़े वीडियो
21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
नए दौर की नई शुरुआत
21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'
20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
ओबामा बने नए अमरीकी राष्ट्रपति
20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>