|
आर्थिक पैकेज प्रतिनिधि सभा में मंज़ूर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद की प्रतिनिधि सभा ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के 825 अरब डॉलर के पैकेज को मंज़ूरी दे दी है. इस पैकेज के समर्थन में 244 वोट पड़े जबकि इसके ख़िलाफ़ 188 मत डाले गए. रिपब्लिकन पार्टी ने इस योजना का यह कहते हुए विरोध किया कि योजना अत्यंत मंहगी और यह सफल नहीं होगी. इस योजना को सीनेट की मंज़ूरी मिलनी बाक़ी है जहां डेमोक्रेट पार्टी को क्षीण बहुमत है. मतदान के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने कांग्रेस से अपील की कि वो योजना का विरोध न करें और सीनेट में भी इसे पारित करने में मदद करें. राष्ट्रपति का कहना था कि इस योजना से अमरीकी व्यवसाय के लिए बेहतर माहौल तैयार हो सकेगा. सीनेट में पारित होने के बाद राष्ट्रपति इस पर हस्ताक्षर करेंगे जिसके बाद यह योजना क़ानून में तब्दील हो जाएगी. करें में कटौती योजना के तहत लोगों और व्यवसाय के टैक्सों में क़रीब 275 अरब डॉलर की कटौती की जाएगी जबकि सड़क, पुल निर्माण और रोज़गार के नए अवसर पैदा करने, निवेश, नई प्रौद्योगिकी और स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए 540 अरब डॉलर की राशि खर्च की जाएगी. वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता रिचर्ड लिस्टर का कहना है कि अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए कैसे शुरुआत की जाए इस मुद्दे पर दोनों ही दलों के विचार बिल्कुल अलग हैं और अब इस बहस ने सांसदों को पूरी तरह बांट दिया हैं. बात यहां तक पहुंची कि प्रतिनिधि सभा में बहस के दौरान एक रिपब्लिकन सांसद ने आर्थिक पैकेज की निंदा करते हुए इसे सरकार की फ़िज़ूलखर्ची क़रार दिया और कहा कि इससे रोज़गार के नए अवसर कतई पैदा नहीं होंगे. रिपब्लिकन सांसदों ने अपनी ओर से विधेयक पेश करने की कोशिश की जिसमें टैक्स कटौती पर अधिक ध्यान देने की बात कही गई थी. हालांकि प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट सांसदों की संख्या अत्यधिक होने के कारण रिपब्लिकन सांसदों की एक न चली. प्रतिनिधि सभा में मतदान से पहले ओबामा ने कहा था कि लोग चाहते हैं कि नेतागण ''निर्भीक और त्वरित '' कार्रवाई करें. उन्होंने व्यवसायियों से आह्वान किया कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में जो क़दम उठाए हैं उसमें वो रोज़गार के नए अवसर पैदा कर अपना योगदान करें. राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि आर्थिक पैकेज को सीनेट में भी मंज़ूरी मिल जाएगी. उन्होंने आर्थिक संकट के लिए वाल स्ट्रीट और पूर्व अमरीकी सरकार के "बर्ताव'' को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा कि अमरीका को अपने कामगारों की ज़िम्मेदारी लेनी होगी और इस समय वाशिंगटन को इस योजना के ज़रिए नेतृत्व दर्शाने की ज़रुरत है. राष्ट्रपति ने कहा कि इस पैकेज के अधिकतर पैसे का इस्तेमाल ''तुरंत '' किया जाएगा और रोज़गार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे. साथ ही निजी क्षेत्र में जवाबदेही तय की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका: 2008 में 26 लाख की नौकरी गई10 जनवरी, 2009 | कारोबार ओबामा के समक्ष हैं आर्थिक चुनौतियाँ19 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीकी बाज़ारों में बड़ी गिरावट 21 जनवरी, 2009 | कारोबार 'आर्थिक विकास की रफ़्तार धीमी पड़ी'26 जनवरी, 2009 | कारोबार एक दिन में 70 हज़ार नौकरियाँ गईं27 जनवरी, 2009 | कारोबार भारत: ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं27 जनवरी, 2009 | कारोबार 'पाँच करोड़ लोग बेरोज़गार हो जाएँगे'28 जनवरी, 2009 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||