|
'भारत का अमरीका से बेहतर कोई दोस्त नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है और कहा है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के संबंध और मज़बूत होंगे. ओबामा ने अपने संदेश में कहा है, "भारत में रहने वाले लोगों के साथ-साथ अमरीका और दुनिया भर में रहने वाले भारतीय मूल के लोग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. मैं अमरीकी लोगों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ." ओबामा ने कहा कि 'हम लोकतंत्र, स्वतंत्रता, बहुलतावाद और धार्मिक सहिष्णुता में साझा विश्वास रखते हैं'. उन्होंने कहा कि भारत के साथ तेज़ी से बढ़ रही दोस्ती पूरी दुनिया के हक़ में हैं. उनका कहना था, "हमारे वैज्ञानिक मिल कर पर्यावरण की चुनौतियों का सामना करते हैं, डॉक्टर मिलकर नई दवाओं की खोज में जुटे हैं, हमारे उद्योग जगत मिलकर संपन्नता लाने की कोशिश कर रहे हैं और हमारी सरकारें मिल कर दुनिया में शांति, संपन्नता और स्थायित्व की कोशिश कर रही हैं." ओबामा का कहना था, "हमारे उसूल हमारी मज़बूत साझीदारी की बुनियाद हैं. मैं भारत को बताना चाहूँगा कि आज भारत का अमरीका से बेहतर कोई दोस्त या साझीदार नहीं है." अमरीकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है. बराक ओबामा का ये संदेश सिर्फ़ पारंपरिक नहीं है बल्कि भारत के साथ रिश्तों को नई ऊँचाई देने का प्रतीक है. संदेश से स्पष्ट है कि ओबामा प्रशासन भारत के साथ रिश्ते मज़बूत बनाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की कोशिशों को और आगे बढ़ाना चाहता है. ग़ौरतलब है कि ओबामा ने पहले पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान के साथ-साथ कश्मीर के लिए भी नया दूत नियुक्त करने की बात कही थी. शपथ लेने के बाद पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान के लिए तो नए दूत की नियुक्ति कर दी गई लेकिन भारत की नाखुशी को देखते हुए कश्मीर के लिए किसी प्रतिनिधि की नियुक्ति नहीं की गई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'पाक-अफ़ग़ान क्षेत्र जंग का केंद्रीय मोर्चा'23 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना गर्भपात: ओबामा ने पलटी बुश की नीति23 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा ने पद की दोबारा शपथ ली22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग्वांतानामो को बंद करने की तैयारी22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना दो अहम अमरीकी दूतों की नियुक्ति22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा: उम्मीदों भरा है अख़बारों का स्वर21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'ग्वांतानामो बे बंद करने के आदेश'21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||