|
दो अहम अमरीकी दूतों की नियुक्ति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नए प्रशासन ने दो अहम दूतों की नियुक्ति की घोषणा की है. जॉर्ज मिचेल को मध्य-पूर्व के लिए और रिचर्ड हॉलब्रुक को अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान के लिए विशेष दूत बनाया गया है. इन नियुक्तियों की घोषणा करते हुए नई विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि मध्य-पूर्व और अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान अमरीकी विदेश मंत्री के दो महत्वपूर्ण मसले हैं. उन्होंने कहा है कि इन दोनों ही क्षेत्रों में समस्या को सुलझाने के लिए निरंतर कूटनीतिक प्रयास किए जाते रहेंगे. इन नियुक्तियों के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि जॉर्ज मिचेल को मध्यस्थता के पूरे अधिकारों के साथ मध्य-पूर्व भेजा जाएगा. अनुभवी दूत नए प्रशासन ने जिन दो दूतों की नियुक्ति की घोषणा की है, दोनों ही अनुभवी व्यक्ति हैं. जॉर्ज मिचेल पूर्व सीनेटर हैं और उत्तरी आयरलैंड में मध्यस्थ की भूमिका निभा चुके हैं. अब उन्हें मध्यपूर्व में शांति प्रक्रिया में मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए भेजा जा रहा है. उनकी नियुक्ति के साथ ही बराक ओबामा ने कहा है कि इसराइल को गज़ा से अपने सैनिक पूरी तरह से हटा लेने चाहिए ताकि वहाँ मानवीय सहायता पहुँचाई जा सके. लेकिन उन्होंने कहा है कि हमास को भी इसराइल पर रॉकेट हमले बंद कर देने चाहिए और गज़ा में हमास के लिए तस्करी के ज़रिए जो हथियार पहुँचाए जाते रहे हैं उसे भी रोकना होगा. इसी तरह से अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान के दूत नियुक्त किए गए रिचर्ड हॉलब्रुक ने इससे पहले 1995 में हुए उस समझौते में अहम भूमिका निभाई थी जिसकी वजह से यूगोस्लाविया में युद्ध समाप्त हो सका था. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब राष्ट्रपति ओबामा ने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति को संकटपूर्व क़रार दिया है. इससे पहले हिलेरी क्लिटंन बतौर अमरीकी विदेश मंत्री अपने कार्यालय में पहली बार पहुँचीं और उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि अमरीकी विदेश नीति एक नए युग में प्रवेश कर रही है जहाँ गहन कूटनीतिक प्रयासों और प्रभावशाली विकास को अमरीका का भविष्य सुरक्षित करने के दूरगामी उपायों की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें ग्वांतानामो बे को बंद करने का आदेश 22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'ग़ज़ा में हथियारों की तस्करी रोकी जाए'22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा ने पद की दोबारा शपथ ली22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ओबामा के हमशक्ल की बढ़ती लोकप्रियता21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'नया अमरीका बनाने में जुट जाएँ'20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना अमरीका में उत्साह और उम्मीदें20 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||