|
दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर के राजनीतिक नेता और उद्योग-व्यवसाय से जुड़े लोग दावोस में एकत्रित हुए हैं जहाँ विश्व आर्थिक मंच की बैठक शुरु होने जा रही है. स्विट्ज़रलैंड के स्की रिसॉर्ट में होने वाले इस सम्मेलन के पहले दिन चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ और रूस के प्रधानमंत्री व्लादीमीर पुतिन अपनी बात रखेंगे. इस सम्मेलन का विषय 'आर्थिक संकट के बाद की दुनिया' रखा गया है. लेकिन विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक क्लॉस श्वाब ने चेतावनी दी है कि आर्थिक संकट के निकट भविष्य में ख़त्म होने के आसार दिख नहीं रहे हैं. माना जा रहा है कि आर्थिक संकट के चलते यह सम्मेलन में उत्साह की कमी झलकती रहेगी. बदला परिदृश्य बीबीसी के आर्थिक मामलों की संवाददाता लेसली कर्वेन का कहना है कि दावोस में आल्प्स की पर्वत श्रृंखलाएँ भले ही पहले ही तरह दिखाई दे रही हों लेकिन पिछले साल हुई बैठक से अब तक दुनिया का आर्थिक परिदृश्य बहुत बदल गया है. आर्थिक संकट के चलते कई कंपनियों का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है, कई कंपनियों का या तो राष्ट्रीयकरण हो गया है या फिर उन्हें सरकारी सहायता देकर उबरना पड़ा है. ऐसे समय में इस बैठक में दुनिया भर के 2500 लोग एकत्रित हो रहे हैं जिनमें दुनिया के मुख्य बैंकों के प्रमुख और 40 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं. ये लोग ऊर्जा, खुला बाज़ार और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस सम्मेलन के सामने अहम सवाल यह रहेगा कि राजनेता और अधिकारी मिलकर दुनिया भर के व्यावसायियों से किस तरह तालमेल बिठाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'आर्थिक विकास की रफ़्तार धीमी पड़ी'26 जनवरी, 2009 | कारोबार अभूतपूर्व क़दम उठाने होंगे: ओबामा24 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ब्रिटेनः दो दशक में सबसे भारी मंदी 23 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीका, जर्मनी में आर्थिक पैकेज की गूँज13 जनवरी, 2009 | कारोबार अमरीका में ब्याज दर लगभग शून्य16 दिसंबर, 2008 | कारोबार ब्रिटेन में भी आर्थिक पैकेज की घोषणा24 नवंबर, 2008 | कारोबार 'मुक्त व्यापार उबारेगा आर्थिक संकट से'22 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||