|
'मुक्त व्यापार उबारेगा आर्थिक संकट से' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि विश्व के सामने खड़े आर्थिक संकट का समाधान मुक्त व्यापार के ज़रिए ही निकाला जा सकेगा. एशिया पैसिफ़िक देशों के आर्थिक मंच यानी एपेक को पेरू में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट की स्थिति का समाधान मुक्त बाज़ार, मुक्त व्यापार और मुक्त लोगों के ज़रिए ही निकाला जा सकता है. एशिया की 21 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की दिया गया यह संबोधन राष्ट्रपति के तौर पर उनका अंतिम बड़ा सम्मेलन माना जा रहा है. इसके बाद जनवरी में निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा बुश की जगह कार्यभार संभाल लेंगे. उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट के कारण विश्व भर में विकसित औऱ विकासशील देशों को जो नुकसान हुआ है उसका आकलन भी मुश्किल है. हालांकि उन्होंने सुझाया कि इस संकटपूर्ण स्थिति से बाहर निकलने के लिए विकासशील देशों और विकसित देशों को एकसाथ आगे आना होगा और हल खोजना होगा. पश्चिम से पूरब की ओर उन्होंने कहा कि वित्तीय बाज़ार में बदलाव और सुधार की ज़रूरत है क्योंकि अर्थव्यवस्थाओं का तो विकास हुआ है और वे आधुनिक हुई हैं पर वित्तीय व्यवस्था अभी भी पिछली सदी में ही छूटी हुई है. बुश ने अपने संबोधन में स्वीकार किया कि दुनिया का आर्थिक भूगोल अब बदल रहा है. बुश ने कहा, "हम इतिहास के क्रम में एक नाटकीय परिवर्तन के साक्षी हैं. वैश्विक अर्थव्यवस्था का केंद्र अब पश्चिम नहीं, पूरब बन गया है. कुछ लोग एशिया के इस विकास को संदेह और भय के साथ देखते हैं पर अमरीका ऐसा नहीं मानता." हालांकि जानकार मानते हैं कि इस बारे में अभी कुछ कह पाना कठिन है कि बुश के भाषण से सम्मेलन में आए लोगों को कितनी राहत मिलेगी और उनके भीतर कितनी उम्मीद जगेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें आर्थिक संकट पर चर्चा करेगा जी-20 15 नवंबर, 2008 | कारोबार 'थोड़ी प्रगति हुई, बहुत बाक़ी है'15 नवंबर, 2008 | कारोबार मुक्त बाज़ार का बचाव किया बुश ने13 नवंबर, 2008 | कारोबार क्या अमरीका की छवि बदलेगी?05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीका का परिचय19 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना बुश ने बुलाया विश्व आर्थिक सम्मेलन23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||