|
'तेल के लिए निर्भरता ख़त्म हो: ओबामा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऊर्जा ख़ासकर तेल के क्षेत्र में अन्य देशों पर अमरीका की निर्भरता ख़त्म करने का आह्वान किया है. ओबामा ने तेल के लिए दूसरे देशों पर अमरीका की निर्भरता को सबसे बड़ा ख़तरा बताया और कहा कि इसके कारण तानाशाहों को बढ़ावा मिलता है, परमाणु हथियारों का प्रसार होता है और आतंकवाद के लिए धन उगाही होती है. राष्ट्रपति का कहना था कि वो अमरीका को नई ऊर्जा अर्थव्यवस्था की ओर ले जाना चाहते हैं जिसके तहत अगले तीन वर्षों में ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के ज़रिए अधिक ऊर्जा पैदा हो सके और लाखों नौकरियां मिलें. उन्होंने अमरीकी कार कंपनियों के लिए उत्सर्जन के नए और कड़े नियमों की भी बात की. राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस में ओबामा ने कहा कि वो चाहते हैं कि विदेशी तेल पर अमरीकी निर्भरता ख़त्म हो और नए रोज़गार पैदा हों. हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि सबकुछ इतनी जल्दी नहीं हो सकता. उनका कहना था, '' हम प्रतिबद्ध हैं ऐसे अमरीका के निर्माण के लिए जो अपनी ऊर्जा ज़रुरतों के लिए किसी पर निर्भर न हो और एक ऐसी नई ऊर्जा अर्थव्यवस्था बने जिसमें लाखों लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा हों.'' उन्होंने कहा, '' हम इतिहास के दोराहे पर खड़े हैं जहां हमें अपने देश के लिए और पूरी पृथ्वी के लिए सतत विकास का सुरक्षित भविष्य बनाना है.'' आर्थिक मंदी के कारण पिछले कुछ महीनों में अमरीका में लाखों नौकरियों में कटौती हुई है और अर्थव्यवस्था को ठीक करना राष्ट्रपति के लिए पहली और सबसे बड़ी चुनौती है. | इससे जुड़ी ख़बरें जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सहमति08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में 'गैस जैसी दुर्गंध' की जाँच08 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश उत्सर्जन पर नए लक्ष्य के पक्ष में31 मई, 2007 | पहला पन्ना बुश ने जलवायु परिवर्तन की बात कही17 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ग्रीनहाउस गैसों में कमी पर सहमति08 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना गैस सप्लाई: 15 यूरोपीय देश प्रभावित09 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना रूस-यूक्रेन के बीच गैस विवाद ख़त्म18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||