BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जनवरी, 2009 को 10:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गैस सप्लाई: 15 यूरोपीय देश प्रभावित
रूस यूक्रेन गैस पाइपलाइन
रूस यूक्रेन में गैस की चोरी का इल्ज़ाम लगाता है
रूस और यूक्रेन के बीच गैस के निर्यात पर शुरु हुए विवाद के कारण यूरोप के 15 से अधिक देशों में गैस की सप्लाई प्रभावित हुई है. ठंड के मौसम में यूरोप में लाखों घरों में 'गैस के कारण हीटिंग' नहीं है.

विवाद को सुलझाने की कोशिशें अभी तक नाकाम रही हैं. गुरुवार को ब्रसेल्स में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत हुई लेकिन कोई ख़ास प्रगति नहीं हो सकी. ये स्पष्ट नहीं है कि गैस की आपूर्ति कब शुरु होगी.

गैस सप्लाई बाधित होने से सबसे अधिक प्रभावित देशों में सर्बिया और बोस्निया-हर्ज़ेगोवीना हैं.

रूस चाहता है कि उसके अपने निरीक्षक उस ग्रुप में शामिल हों जो निगरानी करें कि यूक्रेन से होकर गुज़रने वाली गैस पाईपलाइन से अवैध तरीके से गैस न निकाली जाए.

आपूर्ति बाधित

रूस के ज़रिए यूरोपीय देशों को गैस की सप्लाई बंद करने से लाखों घरों में गैस की आपूर्ति बाधित हो रही है जिससे अनेक लोग कड़ाके की ठंड झेलने को मजबूर हैं.

यूरोपीय संघ के हवाले से ख़बर आई है कि गुरुवार की देर रात रूस से इस बात पर सहमति बनी थी कि गैस सप्लाई की देखभाल एक पर्यवेक्षक दल के ज़िम्मे होगी और जल्द से जल्द पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए जाएंगे.

लेकिन मामला उस समय ख़टाई में पड़ गया जब रूस ने कहा है कि पर्यवेक्षक दल में उनके देश के भी पर्यवेक्षकों को रखा जाए.

इस समय यूरोप में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और गैस की सप्लाई के प्रभावित होने से भी उन लोगो को काफ़ी परेशानी का सामना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'जॉर्जिया से हट रही है रूसी चौकी'
05 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>