|
'जॉर्जिया से हट रही है रूसी चौकी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया के दौरे पर गए यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षकों ने दक्षिण ओसेतिया के पास एक रूसी सुरक्षा चौकी हटाए जाने की पुष्टि की है. ये सुरक्षा चौकी गोरी नगर के नज़दीक़ थी. माना जा रहा है कि उस क्षेत्र से सैनिकों की वापसी का रूस ने जो विश्वास दिलाया था उसके तहत उठाया गया ये पहला क़दम है. रूस ने यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षकों की निगरानी में जॉर्जिया से 10 अक्तूबर तक अपने सैनिकों को वापस बुला लेने का विश्वास दिलाया है. दक्षिण ओसेतिया को लेकर रूस और जॉर्जिया के बीच अगस्त में 10 दिनों तक संघर्ष चला था. रूस ने जॉर्जिया के अलगाववादी क्षेत्रों दक्षिण ओसेतिया और अबख़ाज़िया से जॉर्जियाई सेना को खदेड़ने के बाद से वहाँ मौजूदगी बनाए रखी है. इस समय यूरोपीय संघ के 22 देशों के लगभग 200 पर्यवेक्षक जॉर्जियाई इलाक़ों में हैं और वे रूसी सेना की वापसी की निगरानी कर रहे हैं. सैनिकों की वापसी उन्होंने रविवार सुबह उस सुरक्षा चौकी से रूसी सैनिकों को वापस जाते देखा जहाँ आम तौर पर 20-30 सैनिक तैनात रहते थे. यूरोपीय संघ के प्रवक्ता ने कहा, "हमारे पर्यवेक्षक गोरी के पश्चिमोत्तर में अली में एक सुरक्षा चौकी में गए और देखा कि उस चौकी से सैनिक वापस हो रहे थे." फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी की पहल पर हुए संघर्ष विराम में रूसी सेना की वापसी पर सहमति हुई थी. मगर रूस अबख़ाज़िया और दक्षिण ओसेतिया में अपने लगभग आठ हज़ार सैनिकों को तैनात रखना चाहता है. रूस इन दोनों ही क्षेत्रों को मान्यता दे चुका है. यूरोपीय संघ ने उन दोनों क्षेत्रों में भी जाना चाहा था मगर रूस ने उससे इनकार किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस जॉर्जिया से सेना हटाने को राज़ी08 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना रूस ने विद्रोही प्रांतों को मान्यता दी26 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप23 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस ने हथियारों की होड़ की चेतावनी दी21 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना नैटो की चेतावनी पर रूस की नाराज़गी19 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||