|
रूस ने विद्रोही प्रांतों को मान्यता दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके देश ने जॉर्जिया से अलग हुए क्षेत्रों दक्षिण ओसेतिया और अबख़ाज़िया की स्वतंत्रता को औपचारिक तौर पर मान्यता दे दी है. राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने टेलीविज़न पर एक प्रसारण में घोषणा की कि उन्होंने इस बारे में दिए गए निर्देशों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. यह क़दम सोमवार को रूसी संसद के दोनों सदनों में हुए मतदान के बाद उठाया गया है जिसमें उनसे इस बारे में मांग की गई थी. रूस के इस फ़ैसले की हालाँकि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने आलोचना की है लेकिन इसके बावजूद यह घोषणा की गई. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों प्रांतो की स्वतंत्रता को मान्यता जॉर्जिया की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के अनुरूप नहीं है. अमरीकी राष्ट्रपति ने एक वक्तव्य में रूसी नेतृत्व से अपनी वचनबद्धता का पालन करने और उससे 'विद्रोही क्षेत्रों' को मान्यता न देने की मांग की. लेकिन मेदवेदेव ने रूसी टेलीविज़न पर कहा, "मैंने दक्षिण ओसेतिया और अबख़ाज़िया की आज़ादी को रूसी संघ की मान्यता के आदेश पर दस्तख़त कर दिए हैं". विश्लेषकों का कहना है कि इस क़दम से रूस और पश्चिम के बीच तनाव और बढ़ेगा. इससे पहले मंगलवार को, रूस ने नैटो महासचिव की एक यात्रा को स्थगित कर दिया जो सैन्य गठबंधन से सहयोग तोड़ने की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. नैटो में रूस के राजदूत का कहना है कि यह यात्रा तब तक विलंबित रहेगी जब तक दोनों पक्षों के संबंधों का मामला स्पष्ट न हो जाए. राजदूत दिमित्री रोगोज़िन ने कहा कि रूस और नैटो के बीच एक नई समझ पैदा किए जाने की ज़रूरत है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रूस आक्रामक कार्रवाई से बाज आए'15 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी सेना पहुँचाएगी जॉर्जिया में मदद13 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस ने संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव ठुकराया20 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस ने हथियारों की होड़ की चेतावनी दी21 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना अबख़ाज़िया-ओसेतिया के समर्थन में संसद25 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||