|
'रूस आक्रामक कार्रवाई से बाज आए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षामंत्री राबर्ट गेट्स ने चेतावनी दी है कि जॉर्जिया में हो रहे संघर्ष के कारण रूस और अमरीका के रिश्ते आने वाले कई वर्षों के लिए ख़राब हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "यदि रूस जार्जिया में अपनी आक्रामक कार्रवाई और रवैये से बाज़ नहीं आता है तो अमरीका के साथ उसके संबंध आने वाले कई वर्षों के लिए ख़राब हो सकते हैं." हालांकि गेट्स ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जॉर्जिया में अमरीकी सेना भेजने की ज़रुरत है. गेट्स की यह टिप्पणी मॉस्को से जारी उस बयान के बाद आई है जिसमें उसने कहा था कि जॉर्जिया की क्षेत्रीय एकता की बात बेमानी है. रुस ने कहा था कि जॉर्जिया से अलग हुआ हिस्सा, अब्ख़ाज़िया और ओसेतिया अब कभी फिर से जॉर्जिया का हिस्सा बनना स्वीकार नहीं करेगा. इससे पहले रूस ने कहा था कि जॉर्जिया पुलिस को गोरी शहर वापस सौंपने का काम उन्होंने शुरु कर दिया है, लेकिन उसने ज़ोर देकर कहा था कि उसकी सेना वहाँ मौजूद रहेगी. सेना की मौजूदगी रूस के एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि वे गोरी से हथियार हटाने और वहाँ शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए हैं. जॉर्जिया की राजधानी से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जॉर्जिया पुलिस और रूसी सेना की संयुक्त सुरक्षा बल बनाने की योजना विफल रही है. बीबीसी संवादाता के मुताबिक ब्लैक सी से लगे जॉर्जिया के शहर पोटी में रूसी सेना के वाहनों के मौजूद होने की ख़बरें भी हैं. हालांकि रूस ने पहले इन ख़बरों को ख़ारिज किया था लेकिन बाद में रूस के उप सेना प्रमुख जनरल अनातोलि नोगोवि़टसन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खुफ़िया जानकारी इकट्ठा करने के लिए रूस का पोटी में होना लाज़मी है. इस बीच, जॉर्जिया के प्रधानमंत्री का कहना था कि कम से कम 100 रूसी टैंक और दूसरे सैनिक वाहन जॉर्जिया के इलाक़े में प्रवेश कर गए हैं. लेकिन बाद में अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि सैनिक वाहन वगैरह वापस लौट गए. इस बीच, सैंकड़ों जॉर्जियाई सैनिक राजधानी टिबलिसी की ओर जाने वाली सड़कों पर तैनात कर दिए गए हैं. हालांकि रूस का कहना है कि उसका राजधानी पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी सेना पहुँचाएगी जॉर्जिया में मदद13 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया ने चूक की, रूस चूक कर रहा है11 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना युद्ध रोकने की कोशिशें नाकाम10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया ने संघर्षविराम की पेशकश की10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस-जॉर्जिया संघर्ष से जुड़े अहम सवाल09 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस-जॉर्जिया की सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई09 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||