|
अमरीकी सेना पहुँचाएगी जॉर्जिया में मदद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि जॉर्जिया को राहत सामग्री पहुँचाने के लिए अमरीका सैनिक विमान और जहाज़ों का इस्तेमाल करेगा. जॉर्जिया और रूस के बीच कई दिनों तक संघर्ष चला है. जॉर्ज बुश ने रूस से ये आग्रह भी किया है कि वो जॉर्जिया से संघर्षविराम समझौते का सम्मान करे. वाशिंगटन में उन्होंने कहा कि वो इन ख़बरों को लेकर चिंतित हैं कि रूस अब भी जॉर्जिया में सैन्य अभियान जारी रखे हुए है. राष्ट्रपति ने बताया कि जॉर्जिया के प्रति अमरीकी समर्थन जताने के लिए कॉंडोलिज़ा राइस तब्लिसी जाएँगी और उससे पहले वे पेरिस में फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सार्कोज़ी से भी मिलेंगी. जॉर्ज जुश का कहना था, मैं अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट्स गेट्स से कहूंगा कि वे अमरीकी सेना की अगुआई में जॉर्जिया में मानवीय आधार पर मदद पहुंचाने का अभियान शुरू करे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि रुस भी मदद आने देने के अपनी बात पर पक्का रहेगा. इस बीच ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि जॉर्जिया में हिंसा जारी है और दक्षिण ओसेतिया के पास गोरी कस्बे में रूसी टैंक सड़कों पर देखे जा सकते हैं. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस की कार्यवाही से जॉर्जिया और अन्य क्षेत्रों में रूस के इरादों पर चिंता खड़ी होती है. उधर रूस ने कहा है कि उसने गोरी कस्बे के पास जॉर्जिया के एक सैन्य अड्डे में मिलिटरी हार्डवेयर और हथियारों को नष्ट कर दिया है. रूस के बयान के मुताबिक ये कदम विवादित इलाक़े के विसैन्यकरण के लिए उठाया गया है. ये क़दम ऐसे समय उठाया गया है कि जब मंगलवार को ही ये घोषणा हुई थी कि दोनों तरफ़ से सैन्य कार्यवाही बंद की जाएगी. फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ने इस मामले में मध्यस्थता की थी. गोरी कस्बे से भाग रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि दक्षिण ओसेतिया के अलगाववादियों ने बड़े पैमाने पर गोलीबारी और लूटपाट की है. स्थानीय नागरिकों के मुताबिक घरों को आग लगाई जा रही है और बंदूक की नोक पर लूटा जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें जॉर्जिया: संघर्षविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर 11 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस को गंभीर परिणामों की चेतावनी11 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना युद्ध रोकने की कोशिशें नाकाम10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया संकट पर सुरक्षा परिषद की बैठक बेनतीजा10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया की सेनाएँ ओसेतिया से पीछे हटीं10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया ने संघर्षविराम की पेशकश की10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस-जॉर्जिया संघर्ष से जुड़े अहम सवाल09 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||