|
जॉर्जिया: संघर्षविराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया के राष्ट्रपति मिखेल साकाशविली ने कहा है कि उन्होंने संघर्षविराम योजना पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ये प्रस्ताव यूरोपीय संघ लेकर आया था. जॉर्जिया के राष्ट्रपति ने फ़्रांसीसी और फ़िनलैंड के विदेश मंत्रियों के साथ इस पर हस्ताक्षर किए. ये दोनों मंत्री विवाद को ख़त्म करवाने की कोशिशों के तहत तिब्लिसी मे हैं. मिखेल साकाशविली ने बताया कि दोनों विदेश मंत्री अब मॉस्को जाएँगे जहाँ वो रूस को संघर्षविराम पर राज़ी करवाने की कोशिश करेंगे. वहीं रूस के राष्ट्रपति मेदवदेव ने कहा है कि दक्षिण ओसेतिया की राजधानी पर कब्ज़े के बाद रूसी सैन्य अभियान लभगभ पूरा हो गया है. उन्होंने जॉर्जिया पर नरसंहार का आरोप लगाया है और कहा है कि दोषी लोगों के ख़िलाफ़ रूस आपराधिक मुकदमा शुरू करेगा. इससे कुछ देर पहले ख़बर आई थी कि जॉर्जिया के शहर गोरी में रूसी विमानों ने हमले किए हैं. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक गोरी कस्बे से पिछले कुछ दिनों में लगभग 80 प्रतिशत लोग भाग गए हैं. गोरी कस्बा एक अहम स्थल है जहाँ से जॉर्जिया ने दक्षिण ओसेतिया पर हमला किया था.इसी के बाद रूस ने भी हमला किया. रूस का रुख़
जॉर्जिया के आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक 50 से ज़्यादा रूसी विमानों ने जॉर्जिया की राजधानी तब्लिसी के पास सैन्य अड्डे को निशाना बनाया. हालांकि रूस ने इसका खंडन किया है, रूस ने आरोप लगाया है कि जॉर्जिया ने संघर्षविराम की घोषणा की है लेकिन इसके बावजूद उसके सैनिकों ने गोलीबारी की. उधर रूसी जनरल स्टाफ़ के उप प्रमुख ने पत्रकार वार्ता में कहा है कि जॉर्जिया के इलाक़ों पर हमला करना रुस के उसूल के ख़िलाफ़ है. उन्होंने कहा कि रूस ने दक्षिण ओसेतिया के सीमा के बाहर जॉर्जिया में अपनी सेना को नहीं भेजा है. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने रूस के क़दम की आलोचना की है जबकि यूरोपीय संघ के कूटनयिक बातचीत के लिए मॉस्को गए हैं. फ्रांस के विदेश मंत्री ने जॉर्जिया के राष्ट्रपति से रविवार को मुलाक़ात की और कहा था कि वो कोशिश कर रहे हैं कि विवादित इलाक़े से धीरे-धीरे सेना वापस आ जाए. ये पूरा विवाद पिछले हफ़्ते तब शुरु हुआ जब जॉर्जिया ने दक्षिण ओसेतिया पर हमला कर दिया. 1992 में युद्ध ख़त्म होने के बाद से दक्षिण ओसेतिया ने अपने आप को आज़ाद घोषित कर दिया था. रूस दक्षिण ओसेतिया का समर्थन करता है और हमले के बाद रुस ने भी जबावी कार्रवाई की. हिंसा की ताज़ा रिपोर्टें ऐसे समय में आई हैं जब जॉर्जिया ने रविवार को संघर्षविराम की घोषणा की थी. रूस का कहना है कि जॉर्जिया की सेना पूरी तरह से दक्षिण ओसेतिया से हट जाए. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक जॉर्जिया से दस से बीस हज़ार के बीच लोग विस्थापित हो चुके हैं जिसमें दक्षिण ओसेतिया भी शामिल है. जबकि रूस का कहना है कि करीब तीस हज़ार लोग रूसी प्रांत उत्तर ओसेतिया चले गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें युद्ध रोकने की कोशिशें नाकाम10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया संकट पर सुरक्षा परिषद की बैठक बेनतीजा10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया की सेनाएँ ओसेतिया से पीछे हटीं10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना जॉर्जिया ने संघर्षविराम की पेशकश की10 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस-जॉर्जिया संघर्ष से जुड़े अहम सवाल09 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस-जॉर्जिया की सेनाओं के बीच भीषण लड़ाई09 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना दक्षिण ओसेतिया पर भीषण हवाई हमले09 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस ने दक्षिण ओसेतिया में टैंक उतारे08 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||