|
अबख़ाज़िया-ओसेतिया के समर्थन में संसद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की संसद ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वे जॉर्जिया से अलग दक्षिणी ओसेतिया और अबख़ाज़िया की आज़ादी को मान्यता दें. रूसी संसद ने इसके पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया है. हालाँकि इस प्रस्ताव के पास होने के बावजूद राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव इस मानने को मजबूर नहीं हैं. लेकिन जानकारों का कहना है कि राष्ट्रपति मेदवेदेव पश्चिमी देशों से बातचीत में रूसी संसद के प्रस्ताव का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी महीने जॉर्जिया ने दक्षिणी ओसेतिया पर फिर से नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश की थी, जिसके बाद रूस और जॉर्जिया में लड़ाई छिड़ गई थी. विवाद फ़्रांस की मध्यस्थता के कारण जॉर्जिया और रूस के बीच युद्घविराम समझौता हुआ और शुक्रवार को ज़्यादातर रूसी सैनिक जॉर्जिया से हट गए. हालाँकि अभी भी कुछ रूसी सैनिक पोटी बंदरगाह के निकट मौजूद हैं और उन्होंने दक्षिणी ओसेतिया के आसपास जाँच चौकी भी बना रखी है. इस बीच एक वरिष्ठ रूसी कमांडर ने कहा है कि रूसी सैनिक पोटी आने वाले मालवाहक जहाज़ों की नियमित जाँच करेंगे. रूस सरकार सैनिकों को पोटी बंदरगाह पर तैनात करने की अपनी योजना का बचाव किया है और कहा है कि यह समझौते का उल्लंघन नहीं है. लेकिन मॉस्को से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन घोषणाओं से पश्चिम और रूस के बीच तनाव बढ़ने के आसार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें रूस पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप23 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस ने हथियारों के होड़ की चेतावनी दी21 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस ने संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव ठुकराया20 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना नैटो की चेतावनी पर रूस की नाराज़गी19 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'सोमवार को शुरू होगी सैनिकों की वापसी'17 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना रूस ने हस्ताक्षर किए पर तनाव बरकरार17 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'दुनिया को रूसी कार्रवाई स्वीकार्य नहीं'16 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'रूस आक्रामक कार्रवाई से बाज आए'15 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||