BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 26 जनवरी, 2009 को 13:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गज़ा अपील प्रसारित नहीं करने पर विवाद
ग़ज़ा
ग़ज़ा में इसराइली अभियान के बाद काफ़ी तबाही हुई है
बीबीसी के बाद अब ब्रिटेन के टीवी चैनल स्काई न्यूज़ ने भी फ़ैसला किया है कि वो ग़ज़ा में लोगों की मदद करने के लिए अपील का प्रसारण नहीं करेगा.

हालांकि इस फ़ैसले को लेकर बीबीसी को काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ब्रितानी सरकार के मंत्रियों, चैरिटी संस्थाओं से जुड़े लोग और कई दर्शकों ने बीबीसी के फ़ैसले का विरोध किया है.

डिज़ास्टर्स इमरजेंसी कमेटी यानी डीईसी उन राहत एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करती है जो ग़ज़ा में इसराइली अभियान के बाद खाद्य सामग्री, दवा और कंबल खरदीने के लिए धनराशि इकट्ठा कर रही है.

बीबीसी के महानिदेशक मार्क टॉमसन ने फ़ैसले का बचाव करते हुए कहा है कि अपील प्रसारित करने से निष्पक्षता की बीबीसी की नीति पर असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि डीईसी स्वीकार करती है कि निष्पक्षता के आधार पर उनकी अपील प्रसारित करने से मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

अपील का विरोध

 ये मानवीय आधार पर की गई अपील है जिससे कई प्रतिष्ठित राहत संस्थाएँ जुड़ी हैं. अगर बीबीसी निष्पक्षता को बरकरार रखना चाहती है तो उन्हें बिना डरे या किसी का पक्ष लिए फ़ैसला लेना चाहिए. कॉंगो या दारफ़ुर के बच्चों और ग़ज़ा के बच्चों के साथ एक समान बर्ताव होना चाहिए
रिचर्ड बर्डन, ब्रितानी सांसद

मार्क टॉमसन ने इस आरोप से इनकार किया है कि इसराइली समर्थक लॉबी के लोग उनके फ़ैसले को प्रभावित कर रहे हैं.

वहीं ब्रितानी चैनल स्काई न्यूज़ ने कहा है कि आपदा आपात समिति की अपील प्रसारित करना चैनल के मूल उद्देशयों से मेल नहीं खाता.

ब्रिटेन में करीब 60 सांसदों ने कहा है कि वे उस संसदीय प्रस्ताव का समर्थन करेंगे जिसमें बीबीसी और स्काई न्यूज़ से अपील प्रसारित करने के लिए कहा जाएगा.

स्काई न्यूज़ पिछले कुछ दिनों से इस मसले पर विचार कर रहा था और सोमवार को ही उसने अपील का प्रसारण न करने का फ़ैसला किया. हालांकि ब्रिटेन के चैनलों आईटीवी, चैनल फ़ोर और फ़ाइव इसे प्रसारित कर रहे हैं.

ब्रिटेन के सांसद रिचर्ड बर्डन ने बीबीसी और स्काई न्यूज़ के फ़ैसले से नाराज़गी जताते हुए कहा, "ये मानवीय आधार पर की गई अपील है जिससे कई प्रतिष्ठित राहत संस्थाएँ जुड़ी हैं. अगर बीबीसी निष्पक्षता को बरकरार रखना चाहती है तो उन्हें बिना डरे या किसी का पक्ष लिए फ़ैसला लेना चाहिए. कॉंगो या दारफ़ुर के बच्चों और ग़ज़ा के बच्चों के साथ एक समान बर्ताव होना चाहिए."

चर्च ऑफ़ इंग्लैंड भी बीबीसी के फ़ैसले का विरोध कर रहा है. आर्चबिशप ऑफ़ यॉर्क ने कहा कि बीबीसी को मानवीयता के ज़ज़्बे को प्रमुखता देनी चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी का कहना है कि ग़ज़ा में मदद की बहुत ज़रूरत है.

इससे जुड़ी ख़बरें
गज़ा को लेकर बीबीसी पर दबाव
24 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
इसराइली सैनिक ग़ज़ा से हटे
21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>