|
ग़ज़ा में विनाश की भयावह तस्वीर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा में तीन हफ़्ते तक चले इसराइली अभियान के बाद वहाँ हुए विनाश की तस्वीर अब उभर कर सामने आने लगी है. हमास और इसराइल दोनों ही संघर्षविराम की घोषणा कर चुके हैं. फ़लस्तीनी सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 1300 फ़लस्तीनी लोग और 13 इसराइली लोग मारे गए. सूत्रों ने ये भी बताया है कि संघर्ष ख़त्म होने के बाद से 27 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र अधिकारी जॉन गिंग ने कहा है कि जब से ये संघर्ष शुरु हुआ है तब से करीब पाँच लाख लोग बिना पानी के हैं और बड़ी संख्या में लोग बिना बिजली के ही काम चला रहे थे. चार हज़ार घर तबाह हो गए हैं और हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. इसराइली प्रवक्ता मार्क रेगेव ने उम्मीद जताई है कि सोमवार को देर शाम राहत सामग्री के लिए नाके खोल दिए जाएँगे. उनका कहना था, "ग़ज़ा में दवा, खाद्य सामग्री सब कुछ पर्याप्त मात्रा में पहुँचेगा और जल्दी-जल्दी आएगा." राहत सामग्री
इस बीच कुवैत में अरब लीग की बैठक में ग़ज़ा में पुनर्निमाण के लिए दो अरब डॉलर देने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला ने कहा है कि उनका देश एक अरब डॉलर देगा. वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री का कहना है कि वे चाहते हैं कि इसराइली सैनिक जल्द से जल्द हट जाएँ और कुछ हट भी गए हैं. रफ़ा से ग़ज़ा की ओर जा रहे बीबीसी के क्रिस्टियन फ़्रेसर ने बताया है कि सैनिक तेज़ी से हट रहे हैं. संवाददाता के मुताबिक ग़ज़ा में लोग बड़ी संख्या में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं और काफ़ी जगह ट्रैफ़िक जाम लगा रहा वहीं हमास के लड़ाके कंधे पर राइफ़ल टाँगे सड़कों पर घूम रहे हैं. आशंका
इसराइल ने शनिवार को ये कहते हुए संघर्षविराम की घोषणा कर दी थी कि उसने अपना मकसद हासिल कर लिया है. बाद में हमास ने भी संघर्षविराम की घोषणा की. उसके एक नेता ने इसराइल पर बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा है कि रॉकेट दागने की हमास की क्षमता इसराइली हमले के कारण कम नहीं हुई है. यरुशलम में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लोगों को खाद्य सामग्री, दवा और ईंधन की कमी से जूझना पड़ रहा है. फ़लस्तीनी शरणार्थियों का ध्यान रख रहे संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी दल के अधिकारी जॉन गिंग ने बताया कि सबसे अहम बात इस समय ये है कि ग़ज़ा में ज़रूरी सामान कैसे भेजा जाए. जॉन गिंग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी स्कूल दोबारा खोलना चाहती है. स्कूलों में करीब पचास हज़ार लोगों ने शरण ली हुई है. लेकिन संवाददाता के मुताबिक बड़ा सवाल ये है कि ग़ज़ा की दक्षिणी सीमा की निगरानी कौन करेगा और हमास के पास कितनी शक्ति बची है. संघर्षविराम को लेकर संवाददाताओं का मत है कि ये नाज़ुक दौर है हालांकि रात में हवाई हमले या रॉकेट नहीं दागे गए हैं. उधर एपी ने अनाम इसराइली अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि बराक ओबामा के शपथ ग्रहण से पहले ग़ज़ा से इसराइली सैनिक हटा लिए जाएँगे. वहीं हमास ने कहा है कि वो एक हफ़्ते तक हमले नहीं करेगा ताकि इसराइली सैनिक ग़ज़ा से हट जाएँ. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़ज़ा से जल्द सैनिक वापस बुलाएँगे'19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली सैनिकों की गज़ा से वापसी शुरु18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना हमास ने भी युद्धविराम किया18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना हमास के एक बड़े नेता की मौत15 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना मृतकों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा14 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||