|
कार्रवाई के बाद ग़ज़ा की स्थिति बदतर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता प्रमुख सर जॉन होम्स ने बीबीसी को बताया है कि ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई के बाद स्थिति अनुमान से भी ख़राब है. गुरुवार को सर जॉन होम्स ने ग़ज़ा का दौरा किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें ग़ज़ा में योजनाबद्ध तरीक़े से हुई तबाही से गहरा आघात पहुँचा है. उनका आकलन है कि इसराइली कार्रवाई से ग़ज़ा की आर्थिक गतिविधियाँ वर्षों पीछे चली गई हैं. सर जॉन होम्स आपातकालीन राहत और मानवीय सहायता मामलों के शीर्ष संयुक्त राष्ट्र अधिकारी हैं. उनका कहना है कि ग़ज़ा में विनाश का जो स्तर है, उससे वहाँ के लोगों को भारी दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा. आरोप बीबीसी के टुडे प्रोग्राम के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जिस तरह का विनाश ग़ज़ा में हुआ है, उससे ग़ज़ा में आर्थिक गतिविधि वर्षों पीछे चली जाएगी." इस बीच ख़बर है कि इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने अपने न्याय मंत्री को ये ज़िम्मेदारी सौंपी है कि वो इसराइल पर लगे युद्ध अपराध के किसी भी आरोप का बचाव करें. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने सरकारी सूत्रों से हवाले से ख़बर दी है कि न्याय मंत्री डेनियल फ़्रीडमैन एक मंत्रिस्तरीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जो इसराइली नागरिकों और सेना के लिए क़ानूनी बचाव का संयोजन करेगी. फ़लस्तीनी क्षेत्रों में मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड फ़ॉल्क ने कहा है कि प्रथम दृष्टि में इसराइल पर अपनी सैनिक कार्रवाई के दौरान जिनेवा संधि के उल्लंघन का मामला बनता है. लेकिन इसराइल ने अपनी प्रतिक्रिया ने कहा है कि उसके प्रति रिचर्ड फ़ॉल्क का पक्षपातपूर्ण व्यवहार सबको पता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ग़ज़ा में हथियारों की तस्करी रोकी जाए'22 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली सैनिक ग़ज़ा से हटे21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'अमरीका और शेष दुनिया के रिश्ते बेहतर होंगे'19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना ग़ज़ा में विनाश की भयावह तस्वीर19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइली सैनिकों की गज़ा से वापसी शुरु18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'युद्धविराम के बाद रॉकेट दागे गए'18 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना इसराइल की ओर से एकतरफ़ा युद्धविराम17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना 'संघर्षविराम करेगा इसराइल'17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||