BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 जनवरी, 2009 को 14:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कार्रवाई के बाद ग़ज़ा की स्थिति बदतर
ग़ज़ा

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता प्रमुख सर जॉन होम्स ने बीबीसी को बताया है कि ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई के बाद स्थिति अनुमान से भी ख़राब है.

गुरुवार को सर जॉन होम्स ने ग़ज़ा का दौरा किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें ग़ज़ा में योजनाबद्ध तरीक़े से हुई तबाही से गहरा आघात पहुँचा है.

उनका आकलन है कि इसराइली कार्रवाई से ग़ज़ा की आर्थिक गतिविधियाँ वर्षों पीछे चली गई हैं.

सर जॉन होम्स आपातकालीन राहत और मानवीय सहायता मामलों के शीर्ष संयुक्त राष्ट्र अधिकारी हैं. उनका कहना है कि ग़ज़ा में विनाश का जो स्तर है, उससे वहाँ के लोगों को भारी दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा.

आरोप

बीबीसी के टुडे प्रोग्राम के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जिस तरह का विनाश ग़ज़ा में हुआ है, उससे ग़ज़ा में आर्थिक गतिविधि वर्षों पीछे चली जाएगी."

इस बीच ख़बर है कि इसराइल के प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने अपने न्याय मंत्री को ये ज़िम्मेदारी सौंपी है कि वो इसराइल पर लगे युद्ध अपराध के किसी भी आरोप का बचाव करें.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने सरकारी सूत्रों से हवाले से ख़बर दी है कि न्याय मंत्री डेनियल फ़्रीडमैन एक मंत्रिस्तरीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जो इसराइली नागरिकों और सेना के लिए क़ानूनी बचाव का संयोजन करेगी.

फ़लस्तीनी क्षेत्रों में मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड फ़ॉल्क ने कहा है कि प्रथम दृष्टि में इसराइल पर अपनी सैनिक कार्रवाई के दौरान जिनेवा संधि के उल्लंघन का मामला बनता है.

लेकिन इसराइल ने अपनी प्रतिक्रिया ने कहा है कि उसके प्रति रिचर्ड फ़ॉल्क का पक्षपातपूर्ण व्यवहार सबको पता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इसराइली सैनिक ग़ज़ा से हटे
21 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
'संघर्षविराम करेगा इसराइल'
17 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>