BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 जनवरी, 2009 को 21:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शादी का एक दिन बिकाऊ है!
ब्राइटन में एक जोड़ा
ब्राइटन के इस ख़ूबसूरत तट पर विवाह रचाना चाहता था एक जोड़ा
शादी का एक दिन पूरे इंतज़ाम के साथ बिकाऊ है और इसकी बोली इंटरनेट पर लगाई जा सकती है.

दिन भी अच्छा है, वैलेंटाइन्स डे का.

शादी के इस दिन की नीलामी कर रहा है इंग्लैंड का एक होटल.

होटल के संचालकों का कहना है कि इस दिन शादी और उसके बाद रात्रिभोज के लिए एक जोड़े ने होटल बुक किया था लेकिन क्रिसमस के दौरान दोनों के संबंध विच्छेद हो गए और उन्होंने विवाह का इरादा छोड़ दिया है.

इसके बाद उन्होंने होटल की वह बुकिंग भी रद्द कर दी जहाँ शादी के बाद का समारोह होना था.

इसके बाद होटल ने फ़ैसला किया कि इस दिन को किसी दूसरे विवाह के लिए नीलाम कर दिया जाए और उन्होंने ई-बे पर इसे नीलामी के लिए लगा दिया.

बोली 2200 पाउंड (क़रीब डेढ़ लाख रुपए) से शुरु हुई थी और अब यह 4000 पाउंड (क़रीब दो लाख 70 हज़ार रुपए) तक जा पहुँची है.

 इस जोड़े ने शादी से बस कुछ ही हफ़्तों पहले अपनी बुकिंग रद्द कर दी. यह दुर्भाग्यजनक तो था लेकिन फिर हमने सोचा कि क्यों न इन दिन की बुकिंग को ई-बे पर नीलामी पर रख दिया जाए
लॉरेन सिबर्स, होटल के प्रबंधक

इंग्लैंड के समुद्री तट पर बसे शहर ब्राइटन के बेस्ट वेस्टर्न होटल ने कहा है कि इस क़ीमत पर दोपहर और क़रीब 80 लोगों के लिए रात्रिभोज के अलावा दूल्हा-दुल्हन के लिए एक कमरा उपलब्ध होगा.

होटल के वैवाहिक मामलों के प्रबंधक लॉरेन सिबर्स का कहना है, "इस जोड़े ने शादी से बस कुछ ही हफ़्तों पहले अपनी बुकिंग रद्द कर दी. यह दुर्भाग्यजनक तो था लेकिन फिर हमने सोचा कि क्यों न इन दिन की बुकिंग को ई-बे पर नीलामी पर रख दिया जाए."

उनका कहना है, "आख़िरकार वैलेंटाइन्स डे शादी के लिए एक उम्दा दिन तो है ही और फिर इस बार यह शनिवार को पड़ रहा है. तो यह एक अच्छा पैकेज तो है ही."

उन्होंने कहा, "इस डील के साथ अच्छी ख़ासी चीज़े मिल रही हैं."

नीलामीज़िंदगी हुई नीलाम
एक ब्रितानी व्यक्ति ने ईबे पर अपनी पूरी ज़िंदगी डेढ़ करोड़ रुपए में नीलाम की.
मैकगोनागल की कविताकचरा कविता की कमाई
जिसे 'सबसे घटिया कवि' कहा गया, उनकी कविताएँ नीलाम हो रही हैं.
नीलामी वेबसाइट ईबेनौकरी की नीलामी!
एक शख़्स अपनी संपत्ति के साथ-साथ नौकरी भी नीलाम कर रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
धूमधाम से हुई बंदरों की शादी
26 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
चीन में दुल्हनों की कमी
12 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
दूल्हा 24 का और दुल्हन 82 की
29 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>