|
शादी का एक दिन बिकाऊ है! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शादी का एक दिन पूरे इंतज़ाम के साथ बिकाऊ है और इसकी बोली इंटरनेट पर लगाई जा सकती है. दिन भी अच्छा है, वैलेंटाइन्स डे का. शादी के इस दिन की नीलामी कर रहा है इंग्लैंड का एक होटल. होटल के संचालकों का कहना है कि इस दिन शादी और उसके बाद रात्रिभोज के लिए एक जोड़े ने होटल बुक किया था लेकिन क्रिसमस के दौरान दोनों के संबंध विच्छेद हो गए और उन्होंने विवाह का इरादा छोड़ दिया है. इसके बाद उन्होंने होटल की वह बुकिंग भी रद्द कर दी जहाँ शादी के बाद का समारोह होना था. इसके बाद होटल ने फ़ैसला किया कि इस दिन को किसी दूसरे विवाह के लिए नीलाम कर दिया जाए और उन्होंने ई-बे पर इसे नीलामी के लिए लगा दिया. बोली 2200 पाउंड (क़रीब डेढ़ लाख रुपए) से शुरु हुई थी और अब यह 4000 पाउंड (क़रीब दो लाख 70 हज़ार रुपए) तक जा पहुँची है. इंग्लैंड के समुद्री तट पर बसे शहर ब्राइटन के बेस्ट वेस्टर्न होटल ने कहा है कि इस क़ीमत पर दोपहर और क़रीब 80 लोगों के लिए रात्रिभोज के अलावा दूल्हा-दुल्हन के लिए एक कमरा उपलब्ध होगा. होटल के वैवाहिक मामलों के प्रबंधक लॉरेन सिबर्स का कहना है, "इस जोड़े ने शादी से बस कुछ ही हफ़्तों पहले अपनी बुकिंग रद्द कर दी. यह दुर्भाग्यजनक तो था लेकिन फिर हमने सोचा कि क्यों न इन दिन की बुकिंग को ई-बे पर नीलामी पर रख दिया जाए." उनका कहना है, "आख़िरकार वैलेंटाइन्स डे शादी के लिए एक उम्दा दिन तो है ही और फिर इस बार यह शनिवार को पड़ रहा है. तो यह एक अच्छा पैकेज तो है ही." उन्होंने कहा, "इस डील के साथ अच्छी ख़ासी चीज़े मिल रही हैं." |
इससे जुड़ी ख़बरें शादियों की धूम पर मंदी की धुंध24 दिसंबर, 2008 | कारोबार धूमधाम से हुई बंदरों की शादी26 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस आईटी गुरु हैं 'दूल्हे नंबर वन'12 जून, 2007 | कारोबार चीन में दुल्हनों की कमी12 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना दूल्हा 24 का और दुल्हन 82 की29 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना!09 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||