|
डेढ़ करोड़ रुपए में बिकी 'पूरी ज़िंदगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक ब्रितानी व्यक्ति ने ईबे पर अपनी पूरी ज़िदंगी करीब डेढ़ करोड़ रुपए में नीलाम करने का फ़ैसला किया है. ईबे पर ऑनलाइन नीलामी में इयन अशर ने अपनी कार, घर, नौकरी और दोस्त सबको दाँव पर लगाया था. अपनी पत्नी से अलग होने के बाद नई शुरुआत करने के लिए इयन से ऐसा किया. रविवार को नीलामी के लिए बोली का आख़िरी दिन था और सबसे ऊँची बोली 192276 पाउंड की लगी. इयन को और ऊँची बोली की उम्मीद थी लेकिन उनका कहना था, "मुझे कोई अफ़सोस नहीं है. जो हो गया सो हो गया. मैं आगे की ओर देख रहा हूँ." एक समय बोली 10 लाख पाउंड तक चली गई थी लेकिन बाद में पता चला कि इनमें से कई लोग गंभीर नहीं है और बोली लगाने वालों के लिए पंजीकरण प्रणाली शुरु की गई. पर्थ में इयन का तीन कमरों वाला घर, घर का सामाना, माज़दा कार, मोटरसाइकल, जेट स्की और पैराशूटिंग के लिए सामान- सब कुछ नीलामी के लिए रखा गया था. इयन अशर ने कहा है कि जब तक वे ख़रीदार से फ़ोन पर बात नहीं कर लेते वे उसके बारे में कुछ नहीं बताएँगे. उन्होंने बताया, "नीलामी की प्रक्रिया 18 घंटे तक चलने वाला ओपन सेशन था. लोग कुछ ज़्यादा ही उत्साहित हो गए. फ़र्जी नीलामी से मुझे निराशा हुई लेकिन मैं हैरान नहीं हूँ. " इयन अशर का कहना था कि अपनी वर्तमान ज़िंदगी से उन्होंने पूरी तरह नाता तोड़ने का फ़ैसला किया है क्योंकि उन्हें लग रहा था कि हर चीज़ उन्हें अपनी पत्नी से रिश्ते की याद दिला रही थी. इयन ने कहा कि अब वे थोड़ा भ्रमण करना चाहते हैं जिसमें आइफ़ल टॉवर पर जाना शामिल है. | इससे जुड़ी ख़बरें संपत्ति के साथ नौकरी की नीलामी!18 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट का बोलबाला झूठे का मुँह...15 दिसंबर, 2006 | कारोबार ईबे पर अमरीकी नगर की नीलामी04 अप्रैल, 2006 | कारोबार ईबे इंटरनेट कंपनी स्काइप को ख़रीदेगी12 सितंबर, 2005 | कारोबार बाज़ी डॉट कॉम को ख़रीदेगा ईबे23 जून, 2004 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||