BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 दिसंबर, 2008 को 13:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मार्च तक हट सकते हैं ब्रितानी सैनिक
इराक में ब्रिटिश सैनिक
इराक़ में ब्रिटिश सैनिक छह साल पहले तैनात किए गए थे
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि इराक़ में तैनात ब्रितानी सैनिकों की अगले साल मार्च में वापसी हो सकती है.

अपने सैनिकों को इराक़ से हटाने के लिए ब्रिटेन क़ानूनी तौर पर बातचीत कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र के आदेश के मुताबिक ब्रितानी सैनिक इस साल के अंत तक इराक़ में रह सकते हैं.

इराक़ी शहर बसरा में ब्रिटेन के चार हज़ार से अधिक सैनिक तैनात हैं.

योजना

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों की योजना है कि इराक़ में अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव के शांतिपूर्वक ख़त्म होने के बाद सैनिकों को वहाँ से हटा लिया जाए.

इराक़ से हटाए गए सैनिकों को अफ़ग़ानिस्तान में तैनात किया जा सकता है.

ब्रितानी प्रधानमंत्री गार्डन ब्राउन ने भी संकेत दिया था कि अगले साल के मध्य तक इराक से क़रीब-क़रीब सभी ब्रितानी सैनिक हटा लेने चाहिए.

वहाँ केवल कुछ सौ ब्रितानी सैनिक ही रह जाएँगे, जो इराक़ी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देंगे.

पहले इस बात के सुझाव दिए गए थे कि इराक़ से ब्रितानी सैनिक अगले साल जनवरी तक वहाँ से हटा लिए जाएँ.

जबकी बीबीसी को पता चला है कि सैनिकों को वहाँ से हटाने की प्रक्रिया अगले साल मार्च में शुरू हो सकती है.

 हम 2009 के शुरुआत में अपने मिशन में बुनियादी परिवर्तन की उम्मीद कर रहे हैं
प्रवक्ता, ब्रितानी रक्षा मंत्रालय

इराक़ में ब्रितानी सैनिकों को छह साल पहले उस समय तैनात किया गया था जब वहाँ अमरीकी नेतृत्व में हमला किया गया था.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इराक़ी शहर बसरा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.गठबंधन और ब्रितानी सेना के प्रयास से बसरा को अब इराक़ी अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

अमरीकी सैनिक

प्रवक्ता ने कहा, "हम 2009 की शुरुआत में अपने मिशन में बुनियादी परिवर्तन की उम्मीद कर रहे हैं"

ब्रिटेन के अधिकतर सैनिकों को बसरा एयर बेस के पास रोक कर रखा गया है.

ब्रितानी सैनिकों के देश में बने रहने के लिए इराक़ की संसद में इस साल के अंत तक किसी समझौते पर मतदान हो सकता है.

अमरीकी सैनिकों के अगले तीन साल तक इराक़ में बने रहने के लिए हाल के दिनों में कुछ इसी तरह का एक समझौता हुआ है.

इराक़ी शहरों से अमरीकी सैनिकों का हटना अगले साल के मध्य तक शुरू होगा और दिसंबर 2011 तक चलेगा.

अमरीका की योजना अगले साल तक अफ़ग़ानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाने की है. उसे उम्मीद है कि नॉटो के अन्य देश भी उसका अनुसरण करेंगे.

राजकुमार हैरीइराक़ जाएंगे प्रिंस हैरी
प्रिंस चार्ल्स के बेटे हैरी इस वर्ष सैन्य अभियान के तहत इराक़ जाएंगे.
इराक़भरोसा नहीं अमरीका पर
इराक़ में 82 प्रतिशत से अधिक लोग अमरीकी सेना पर विश्वास नहीं करते है.
इराक़ में अमरीकी सैनिकअमरीकी 'चेहरे' की मौत
इराक़ युद्ध में अमरीका का 'मानवीय चेहरा' रहे सैनिक ने ड्रग्स लेकर दी जान.
इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ से लौटेंगे अमरीकी सैनिक
09 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
बग़दाद में अमरीका विरोधी रैली
18 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना
बगदाद में तीन धमाके, 28 मरे
10 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
बग़दाद में बम विस्फोट, 18 की मौत
24 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>