|
इराक़ से अमरीकी सेना हटाने पर चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक शीर्ष राजनीतिक समिति की बैठक में इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी के एक प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. अमरीका में भी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स अमरीकी संसद कांग्रेस के कुछ प्रमुख सदस्यों को इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. वैसे अमरीका में इस समझौते के लिए संसद से स्वीकृति लेना आवश्यक नहीं है मगर इराक़ में ऐसी किसी सहमति को इराक़ी मंत्रिमंडल, तीन सदस्यीय राष्ट्रपति परिषद और इराक़ की सबसे प्रमुख निर्वाचित संस्था - प्रतिनिधि परिषद - से स्वीकृति मिलना आवश्यक है. अमरीका और इराक़ सरकार के बीच सैनिकों की वापसी के लिए होनेवाले इस समझौते का ब्यौरा अभी नहीं आ सका है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसके तहत पहले वर्ष 2009 के मध्य तक संघर्षरत अमरीकी सैनिक इराक़ी शहरों से बाहर निकल जाएँगे. इसके बाद 2011 के अंत तक बाक़ी सभी अमरीकी सैनिक भी पूरी तरह इराक़ से हट जाएँगे. इराक़ में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति के लिए संयुक्त राष्ट्र की स्वीकृति इसी वर्ष समाप्त हो रही है. इराक़ी अधिकारियों और अमरीका सरकार के बीच पिछले कई महीनों से सेना वापसी के बारे में बातचीत हो रही है जिसके बाद सहमति का एक मसौदा तैयार हुआ है जिसपर अब दोनों देशों में चर्चा हो रही है. समझा जा रहा है कि अमरीका में विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस भी इस समझौते को मनवाने के लिए इराक़ी नेताओं पर दबाव डालेंगी. स्थिति
इराक़ में इस समय एक लाख 52 हज़ार विदेशी सैनिक तैनात हैं जिसमें अमरीकी सैनिकों की संख्या एक लाख 44 हज़ार है. इराक़ में अमरीका के नेतृत्व में विदेशी सैनिकों के तैनात रहने के लिए संयुक्त राष्ट्र की दी गई स्वीकृति की अवधि 31 दिसंबर 2008 को समाप्त हो रही है. वाशिंगटन में बीबीसी के संवाददाता रिचर्ड लिस्टर का कहना है कि इस अवधि के बढ़ाए जाने के रास्ते में दो बिन्दुओं पर बाधाएँ आ रही हैं. पहली ये कि अमरीकी सैनिक कब तक इराक़ में रहेंगे इसपर मतभेद है और दूसरी ये कि इन अमरीकी सैनिकों को इराक़ के क़ानून से छूट मिलना जारी रहेगा कि नहीं, इसपर भी एकराय नहीं बन पा रही. इराक़ सरकार ने खुलकर कहा है कि अमरीकी सेना के इराक़ से हटने की एक निश्चित समयसारिणी होनी चाहिए. इराक़ सरकार ये भी समझती है कि अभी इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों और ठेकेदारों को इराक़ी न्यायिक व्यवस्था के दायरे से बाहर रहने की जो छूट प्राप्त है, उससे इराक़ की संप्रभुता प्रभावित होती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ में अल क़ायदा नेता मारे गए' 15 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना बग़दाद में आत्मघाती हमला, 20 की मौत02 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ से लौटेंगे अमरीकी सैनिक09 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना अनबार का नियंत्रण इराक़ के पास01 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीकी सेना 2011 तक इराक़ छोड़ेगी'22 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||