|
सोमालिया के पास दो और जहाज़ अपहृत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्री लुटेरों ने अदन की खाड़ी में दो और जहाज़ों का अपहरण कर लिया है. इसके पहले उन्होंने सऊदी अरब के एक बड़े तेल टैंकर को अपहृत कर लिया था और उसे वे सोमालिया के तट के क़रीब ले गए हैं. इस साल अब तक 95 जहाज़ों को समुद्री लुटेरों ने निशाना बनाया है. ऐसा माना जा रहा है कि समुद्री लुटेरे सोमालियाई मूल के हैं. सऊदी अरब के विदेश मंत्री सऊद अल फ़ैसल का कहना है कि समुद्री लूटपाट आतंकवाद जैसा ही बड़ा ख़तरा है और उनका देश इससे मुक़ाबले करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में शामिल होने के लिए तैयार है. ग़ौरतलब है कि इसके पहले लुटेरों ने सऊदी अरब के सीरियस स्टार नामक एक बड़े तेल टैंकर का अपहरण कर लिया था. अधिकारियों का कहना है कि इस पर दो लाख बैरल तेल लदा हुआ है जो सऊदी अरब के प्रतिदिन के उत्पादन का एक चौथाई है. इसकी क़ीमत 20 करोड़ डॉलर आंकी गई है. समुद्री लुटेरों ने हिंद महासागर में इस तेल टैंकर को अगवा कर लिया था. शनिवार को जब सीरियस स्टार नामक यह टैंकर कीनियाई बंदरगाह मोम्बासा से 450 समुद्री मील की दूरी पर था तभी समुद्री लुटेरों ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया. बताया गया है कि टैंकर पर सवार अंतरराष्ट्रीय चालक दल के सभी 25 सदस्य सुरक्षित हैं. इनमें ब्रिटेन के भी दो सदस्य शामिल हैं. अमरीकी नौसेना के पाँचवे बेड़े के मुताबिक टैंकर आईल बंदरगाह के पास डेरा डाले हुए है जिसका इस्तेमाल सोमालियाई समुद्री लुटेरे करते आए हैं. आंतरिक युद्ध से ग्रस्त सोमालिया में 1991 के बाद से ही कोई असरदार सरकार नहीं है. अब तक लुटेरे जिन आकारों के जहाज़ों को निशाना बनाते आए हैं, उनमें सीरियस स्टार सबसे बड़ा है. ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि टैंकर पर दो ब्रिटिश नागरिक सवार हैं लेकिन उनकी क्या भूमिका है, ये उन्होंने नहीं बताया है. चालक दल के अन्य सदस्य क्रोएशिया, फिलीपिंस, पोलैंड और सऊदी अरब के हैं. इस जहाज़ की मालिक वेला इंटरनेशनल नामक कंपनी का कहना है कि सभी सवार सुरक्षित हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अपहृत तेल जहाज़ सोमालिया के क़रीब 18 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'जलदस्युओं ने जहाज़ को रिहा किया'16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों को खदेड़ा11 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना युद्धपोतों की तैनाती का फ़ैसला16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस घरवालों को है कैप्टन का इंतज़ार19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जल दस्युओं के शहर में18 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना जलदस्युओं के क़ब्ज़े में 18 भारतीय17 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||