BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 नवंबर, 2008 को 23:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोमालिया के पास दो और जहाज़ अपहृत
अपहृत जहाज़ सीरियस स्टार
इस साल अब तक 95 जहाज़ों को समुद्री लुटेरों ने निशाना बनाया है

समुद्री लुटेरों ने अदन की खाड़ी में दो और जहाज़ों का अपहरण कर लिया है.

इसके पहले उन्होंने सऊदी अरब के एक बड़े तेल टैंकर को अपहृत कर लिया था और उसे वे सोमालिया के तट के क़रीब ले गए हैं.

इस साल अब तक 95 जहाज़ों को समुद्री लुटेरों ने निशाना बनाया है.

ऐसा माना जा रहा है कि समुद्री लुटेरे सोमालियाई मूल के हैं.

सऊदी अरब के विदेश मंत्री सऊद अल फ़ैसल का कहना है कि समुद्री लूटपाट आतंकवाद जैसा ही बड़ा ख़तरा है और उनका देश इससे मुक़ाबले करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में शामिल होने के लिए तैयार है.

ग़ौरतलब है कि इसके पहले लुटेरों ने सऊदी अरब के सीरियस स्टार नामक एक बड़े तेल टैंकर का अपहरण कर लिया था.

 समुद्री लूटपाट आतंकवाद जैसा ही बड़ा ख़तरा है और हमारा देश इससे मुक़ाबले करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में शामिल होने के लिए तैयार है
सऊद अल फ़ैसल, सऊदी अरब के विदेश मंत्री

अधिकारियों का कहना है कि इस पर दो लाख बैरल तेल लदा हुआ है जो सऊदी अरब के प्रतिदिन के उत्पादन का एक चौथाई है. इसकी क़ीमत 20 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

समुद्री लुटेरों ने हिंद महासागर में इस तेल टैंकर को अगवा कर लिया था.

शनिवार को जब सीरियस स्टार नामक यह टैंकर कीनियाई बंदरगाह मोम्बासा से 450 समुद्री मील की दूरी पर था तभी समुद्री लुटेरों ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया.

बताया गया है कि टैंकर पर सवार अंतरराष्ट्रीय चालक दल के सभी 25 सदस्य सुरक्षित हैं. इनमें ब्रिटेन के भी दो सदस्य शामिल हैं.

अमरीकी नौसेना के पाँचवे बेड़े के मुताबिक टैंकर आईल बंदरगाह के पास डेरा डाले हुए है जिसका इस्तेमाल सोमालियाई समुद्री लुटेरे करते आए हैं.

आंतरिक युद्ध से ग्रस्त सोमालिया में 1991 के बाद से ही कोई असरदार सरकार नहीं है.

अब तक लुटेरे जिन आकारों के जहाज़ों को निशाना बनाते आए हैं, उनमें सीरियस स्टार सबसे बड़ा है.

ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि टैंकर पर दो ब्रिटिश नागरिक सवार हैं लेकिन उनकी क्या भूमिका है, ये उन्होंने नहीं बताया है.

चालक दल के अन्य सदस्य क्रोएशिया, फिलीपिंस, पोलैंड और सऊदी अरब के हैं.

इस जहाज़ की मालिक वेला इंटरनेशनल नामक कंपनी का कहना है कि सभी सवार सुरक्षित हैं.

भारतीय नौसेना (फ़ाइल फ़ोटो)घरवापसी की राह पर...
सोमालिया में अगवा जहाज़ के भारतीय सदस्य घरवापसी की राह पर हैं...
इससे जुड़ी ख़बरें
'जलदस्युओं ने जहाज़ को रिहा किया'
16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
युद्धपोतों की तैनाती का फ़ैसला
16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
घरवालों को है कैप्टन का इंतज़ार
19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जल दस्युओं के शहर में
18 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>