|
भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों को खदेड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय नौसेना ने एक भारतीय जहाज पर सोमालियाई समुद्री लुटेरों के हमले को विफल कर दिया है. जहाज संवेदनशील अदन की खाड़ी से गुजर रहा था. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है. इसके मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे भारतीय मालवाही जहाज़ एमवी जग अर्णव पर अदन से 60 किलोमीटर पूर्व में हमला किया गया. इसके बाद जहाज़ के चालक दल ने ख़तरे की घंटी बजाई और नज़दीक ही गश्त लगा रहे भारतीय नौसेनिक जहाज़ तबर को इसकी भनक मिल गई. इसके बाद नौसेना के विमान से मरीन कमांडो के दस्ते ने हेलीकॉप्टर के ज़रिए लुटेरों को घेर लिया और उन्हें भागने पर मज़बूर कर दिया. लगभग 38 हज़ार वज़नी जग अर्णव जहाज़ ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड का है. अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनज़र भारत सरकार ने पिछले महीने ही वहाँ नौसेना की तैनाती का फ़ैसला किया था. समुद्री रास्ते से होने वाले भारतीय व्यापार में अदन की खाड़ी के रास्ते की अहम भूमिका है क्योंकि अधिकतर जहाज़ इसी रास्ते से आते-जाते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय में इस रास्ते से गुजरने वाले कई जहाज़ों को समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया. इसमें स्टोल्ट वेलर नामक हॉंगकॉंग का जहाज़ भी शामिल है. ये जहाज़ अभी भी लुटेरों के क़ब्ज़े में है और इस पर 18 भारतीय सवार हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें जलदस्युओं के क़ब्ज़े में 18 भारतीय17 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना युद्धपोतों की तैनाती का फ़ैसला16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस जल दस्युओं के शहर में18 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना सोमालिया में कई वर्षों से अस्थिरता15 मई, 2007 | पहला पन्ना सोमालियाई तट पर अमरीकी नौसेना तैनात04 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सोमालिया को 'आतंकवादियों से ख़तरा'25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया की बिगड़ती स्थिति पर चिंता18 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||