BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 नवंबर, 2008 को 10:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों को खदेड़ा
जग अर्नव
व्यापारी जहाज़ जग अर्णव कुछ दिन पहेल ही स्वेज़ नहर से अदन की खाड़ी में आया था
भारतीय नौसेना ने एक भारतीय जहाज पर सोमालियाई समुद्री लुटेरों के हमले को विफल कर दिया है. जहाज संवेदनशील अदन की खाड़ी से गुजर रहा था.

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है.

इसके मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे भारतीय मालवाही जहाज़ एमवी जग अर्णव पर अदन से 60 किलोमीटर पूर्व में हमला किया गया.

इसके बाद जहाज़ के चालक दल ने ख़तरे की घंटी बजाई और नज़दीक ही गश्त लगा रहे भारतीय नौसेनिक जहाज़ तबर को इसकी भनक मिल गई.

इसके बाद नौसेना के विमान से मरीन कमांडो के दस्ते ने हेलीकॉप्टर के ज़रिए लुटेरों को घेर लिया और उन्हें भागने पर मज़बूर कर दिया.

लगभग 38 हज़ार वज़नी जग अर्णव जहाज़ ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड का है.

अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनज़र भारत सरकार ने पिछले महीने ही वहाँ नौसेना की तैनाती का फ़ैसला किया था.

समुद्री रास्ते से होने वाले भारतीय व्यापार में अदन की खाड़ी के रास्ते की अहम भूमिका है क्योंकि अधिकतर जहाज़ इसी रास्ते से आते-जाते हैं.

लेकिन पिछले कुछ समय में इस रास्ते से गुजरने वाले कई जहाज़ों को समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया.

इसमें स्टोल्ट वेलर नामक हॉंगकॉंग का जहाज़ भी शामिल है. ये जहाज़ अभी भी लुटेरों के क़ब्ज़े में है और इस पर 18 भारतीय सवार हैं.

कैप्टन गोयल (फ़ाइल फ़ोटो)सरकार से गुहार
कैप्टन गोयल की पत्नी ने अपहृत भारतीयों की रिहाई की अपील की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
युद्धपोतों की तैनाती का फ़ैसला
16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जल दस्युओं के शहर में
18 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>