|
अपहृत तेल जहाज़ सोमालिया के क़रीब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी नौसेना का कहना है कि हिंद महासागर से अगवा किए गए सऊदी अरब से एक बड़े तेल टैंकर को समुद्री लुटेरे सोमालिया के तट के क़रीब ले गए हैं. यह अब तक का सबसे बड़ा तेल टैंकर है जिसका अपहरण किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस पर दो लाख बैरल तेल लदा हुआ है जो सऊदी अरब के प्रतिदिन के उत्पादन का एक चौथाई है. इसकी क़ीमत 20 करोड़ डॉलर आंकी गई है. समुद्री लुटेरों ने कीनियाई तट से दूर हिंद महासागर में इस तेल टैंकर को अगवा कर लिया था. शनिवार को जब सीरियस स्टार नामक यह टैंकर कीनियाई बंदरगाह मोम्बासा से 450 समुद्री मील की दूरी पर था तभी समुद्री लुटेरों ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया. बताया गया है कि टैंकर पर सवार अंतरराष्ट्रीय चालक दल के सभी 25 सदस्य सुरक्षित हैं. इनमें ब्रिटेन के भी दो सदस्य शामिल हैं. अमरीकी नौसेना के पाँचवे बेड़े के मुताबिक टैंकर आईल बंदरगाह के पास पहुँच रहा है जिसका इस्तेमाल सोमालियाई समुद्री लुटेरे करते आए हैं. आंतरिक युद्ध से ग्रस्त सोमालिया में 1991 के बाद से ही कोई असरदार सरकार नहीं है. मोम्बासा स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि किसी टैंकर को अगवा किए जाने की यह तीसरी घटना है. सबसे बड़ा जहाज़ अब तक लुटेरे जिन आकारों के जहाज़ों को निशाना बनाते आए हैं, उनमें सीरियस स्टार सबसे बड़ा है. अमरीकी नौसेना के मुताबिक इस टैंकर पर लाइबेरिया का राष्ट्रीय झंडा लगा था. ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि टैंकर पर दो ब्रिटिश नागरिक सवार हैं लेकिन उनकी क्या भूमिका है, ये उन्होंने नहीं बताया है. चालक दल के अन्य सदस्य क्रोएशिया, फिलीपिंस, पोलैंड और सऊदरी अरब के हैं. इस जहाज़ के मालिक वेला इंटरनेशनल नामक कंपनी का कहना है कि सभी सवार सुरक्षित हैं. कंपनी ने कहा है, "हमारी टीम हरकत में आ चुकी है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि चालकों और जहाज़ को सुरक्षित निकाल लें." यह जहाज़ 330 मीटर लंबा है यानी लगभग उतना ही बड़ा जितना कि अमरीकी विमान वाहक जहाज़ होता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'जलदस्युओं ने जहाज़ को रिहा किया'16 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों को खदेड़ा11 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना युद्धपोतों की तैनाती का फ़ैसला16 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस घरवालों को है कैप्टन का इंतज़ार19 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जल दस्युओं के शहर में18 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना जलदस्युओं के क़ब्ज़े में 18 भारतीय17 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||