BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 जून, 2008 को 07:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चरमपंथ पर ईरान को घेरेगा इराक़
नूर अल मलिकी
इराक़ में शिया कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ सक्रिय अभियान चलाया जा रहा है
इराक़ में चरमपंथ की समस्या के मुद्दे पर बातचीत के लिए वहाँ के प्रधानमंत्री नूर अल मलिकी शनिवार को ईरान की राजधानी तेहरान में होंगे.

ईरान पर आरोप लगते रहे हैं कि उनकी ओर से इराक़ में सक्रिय शिया चरमपंथियों को बढ़ावा दिया जाता रहा है.

शनिवार को जब दोनों पक्ष आमने-सामने होंगे तो इराक़ी प्रधानमंत्री ईरान के सामने उसपर लगे रहे आरोपों के पक्ष में सबूत भी पेश करेंगे.

बग़दाद से सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इन सबूतों के साथ ही इराक़ मेहदी आर्मी का सवाल भी उठाएंगे.

मेहदी सेना के शिया चरमपंथी लड़ाके पिछले कुछ समय से इराक़ में इराक़ी और अमरीकी सेना के लिए सिरदर्द बनी रही है और हिंसक तरीकों से अपनी उपस्थिति दर्ज करती रही है.

इसी के चलते इराक़ी सेना ने अमरीकी सेना की मदद से पिछले कुछ महीनों में मेहदी आर्मी और शिया चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सक्रिय अभियान भी चलाया था जिसमें कई लोगों को जानें गँवानी पड़ीं.

इराक़ की ओर से लगते रहे इन आरोपों को ईरान बेबुनियाद बताता रहा है और उसने कहा है कि शिया चरमपंथ को वो कतई बढ़ावा नहीं दे रहा है.

इस मुद्दे के अलावा बैठक में बग़दाद और वाशिंगटन के बीच के संबंधों पर भी बातचीत होगी. ईरान दोनों के बीच के कूटनीतिक संबंधों की आलोचना करता रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>