|
चरमपंथ पर ईरान को घेरेगा इराक़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में चरमपंथ की समस्या के मुद्दे पर बातचीत के लिए वहाँ के प्रधानमंत्री नूर अल मलिकी शनिवार को ईरान की राजधानी तेहरान में होंगे. ईरान पर आरोप लगते रहे हैं कि उनकी ओर से इराक़ में सक्रिय शिया चरमपंथियों को बढ़ावा दिया जाता रहा है. शनिवार को जब दोनों पक्ष आमने-सामने होंगे तो इराक़ी प्रधानमंत्री ईरान के सामने उसपर लगे रहे आरोपों के पक्ष में सबूत भी पेश करेंगे. बग़दाद से सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इन सबूतों के साथ ही इराक़ मेहदी आर्मी का सवाल भी उठाएंगे. मेहदी सेना के शिया चरमपंथी लड़ाके पिछले कुछ समय से इराक़ में इराक़ी और अमरीकी सेना के लिए सिरदर्द बनी रही है और हिंसक तरीकों से अपनी उपस्थिति दर्ज करती रही है. इसी के चलते इराक़ी सेना ने अमरीकी सेना की मदद से पिछले कुछ महीनों में मेहदी आर्मी और शिया चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सक्रिय अभियान भी चलाया था जिसमें कई लोगों को जानें गँवानी पड़ीं. इराक़ की ओर से लगते रहे इन आरोपों को ईरान बेबुनियाद बताता रहा है और उसने कहा है कि शिया चरमपंथ को वो कतई बढ़ावा नहीं दे रहा है. इस मुद्दे के अलावा बैठक में बग़दाद और वाशिंगटन के बीच के संबंधों पर भी बातचीत होगी. ईरान दोनों के बीच के कूटनीतिक संबंधों की आलोचना करता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हिज़बुल्ला - शांति के लिए ख़तरा'10 मई, 2008 | पहला पन्ना सेना-शिया लड़ाकों के बीच संघर्षविराम11 मई, 2008 | पहला पन्ना शिया नेता ने 'खुली लड़ाई' की चेतावनी दी20 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना इराक़ के शिया इलाक़ों में हिंसा फैली26 मार्च, 2008 | पहला पन्ना शिया कट्टरपंथियों को 72 घंटे की मोहलत26 मार्च, 2008 | पहला पन्ना करबला में आत्मघाती हमले में 40 मरे17 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||