BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 मई, 2008 को 09:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन, फ़्रांस ने बर्मा की कड़ी आलोचना की
बर्मा
तूफ़ान में मरने वालों की संख्या 78 हज़ार हो गई है जबकि 56 हज़ार अन्य लोग लापता हैं
ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन और संयुक्त राष्ट्र में फ़्रांसीसी राजदूत ने बर्मा में तूफ़ान से प्रभावित लोगों तक अंतरराष्ट्रीय मदद पहुँचाने की अनुमति न देने के लिए बर्मा की सैन्य सरकार की कड़ी आलोचना की है.

आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक बर्मा में तूफ़ान में मरने वालों की संख्या 78 हज़ार हो गई है जबकि 56 हज़ार अन्य लोग लापता हैं. इससे पहले सरकार ने मरने वालों की संख्या 43 हज़ार बताई थी.

बीबीसी के साथ बातचीत में ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने कहा कि एक प्राकृतिक आपदा को बर्मा के जनरलों की लापरवाही ने मनुष्यों की बनाई आपदा में तबदील कर दिया गया है.

 वहाँ पैदा हुई स्थिति की ज़िम्मेदारी बर्मा के शासकों की है और उन्हें इसका उत्तर देना चाहिए
ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्ड ब्राउन

लाखों की जान का सवाल

उनका कहना था, "वहाँ पैदा हुई स्थिति की ज़िम्मेदारी बर्मा के शासकों की है और उन्हें इसका उत्तर देना चाहिए."

उधर संयुक्त राष्ट्र में फ़्रांस के राजदूत याँ-मॉरिस रिपर्ट ने आरोप लगाया है कि बर्मा के जनरल मानवता के ख़िलाफ़ अपराध करने के काफ़ी क़रीब आ गए हैं.

फ़्रांस के राजदूत याँ-मॉरिस रिपर्ट का कहना था, "लाखों लोगों की जान जोख़िम में है. हमारा मानना है कि बर्मा की सरकार की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है कि वह सीमाएँ खोले ताकि अंतरराष्ट्रीय मदद प्रभावित लोगों तक पहुँच पाए."

 लाखों लोगों की जान जोख़िम में है. हमारा मानना है कि बर्मा की सरकार की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है कि वह सीमाएँ खोले ताकि अंतरराष्ट्रीय मदद प्रभावित लोगों तक पहुँच पाए
संयुक्त राष्ट्र में फ़्रांस के राजदूत

फ़ांस और अमरीका ने पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से लदे समुद्री जहाज़ भेजे हैं जो बर्मा के तट पर खड़े हैं. फ़्रांस की 1500 टन की खाद्य सामग्री और दवाएँ पीड़ितों तक पहुँच नहीं पाई है.

अब तक सरकार ने इरावाडी प्रायद्वीप के प्रभावित इलाक़ो में समुद्र के ज़रिए सीधी राहत सामग्री पहुँचाने की इजाज़त नहीं दी है.

गम्बारी और ऑंग सान सू चीबर्माः राह मुश्किल है
बर्मा पर अंतरराष्ट्रीय पहल के बावजूद वहाँ लोकतंत्र की राह आसान नहीं है.
बौद्ध भिक्षु (फ़ाइल फ़ोटो)बौद्ध छात्र के अनुभव
बौद्ध भिक्षुओं के आंदोलन के दौरान एक मठ में रह रहे एक छात्र के अनुभव...
प्रदर्शन करते बौद्ध भिक्षुसरकार के ख़िलाफ़ भिक्षु
बर्मा की सैनिक सरकार के ख़िलाफ़ सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं ने प्रदर्शन किए हैं
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>