|
ग़ज़ा से इसराइली सेना वापस, हमले जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी से अपनी थल सेना को वापस बुला लिया है लेकिन ग़ज़ा पर इसराइली हवाई हमले जारी जारी हैं और सात और फ़लस्तीनी मारे गए हैं. पिछले बुधवार से ग़ज़ा पर इसराइली हमलों में सौ से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं. इसराइल का कहना है कि वह ये कार्रवाई ग़ज़ा से इसराइली शहरों पर होने वाले रॉकेट हमलों को रोकने के लिए कर रहा है. महत्वपूर्ण है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून गज़ा में इसराइलियों और फ़लस्तीनियों के बीच जारी संघर्ष की निंदा कर चुके हैं और कह चुके हैं कि दोनों पक्ष तत्काल संघर्ष रोकें. उधर फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास इन हमलों के विरोध में पहले ही औपचारिक तौर पर इसराइल के साथ किसी भी तरह के संबंध पर रोक लगाने की घोषणा कर चुके हैं. अमरीका, यूरोपीय संघ का विरोध
ग़ज़ा शहर में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसराइली टैंको और सैनिकों की ग़ज़ा से वापसी पूरी हो गई है. लेकिन ग़ज़ा पर हवाई हमले जारी हैं. रविवार रात को भी इसराइली हवाई हमले जारी रहे और इनमें सात फ़लस्तीनी मारे गए. इन सभी को चरमपंथी बताया गया है. उधर अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस अपनी इसराइल यात्रा शुरु करने वाली हैं और वे फ़लस्तीनी इलाक़ो में भी जाएँगी. इसराइल में उनके इसराइली प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट से मिलने की संभावना है. महत्वपूर्ण है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की सरकार ने कहा है - "ये हिंसा ख़त्म होनी चाहिए और वार्ता दोबारा शुरु होनी चाहिए. यूरोपीय संघ ने भी इसराइली कार्रवाई के बारे में कहा है कि ये प्रतिक्रिया 'हद से ज़्यादा' है लेकिन संघ ने ये भी कहा है कि फ़लस्तीनी चरमपंथियों के रॉकेट हमले भी बंद होने चाहिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें हमलों में 32 फ़लस्तीनियों की मौत29 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी 'दुश्मन' क्षेत्र घोषित19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा चौकी बंद की18 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा शहर अंधकार में डूबा20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों को उम्मीद से ज़्यादा मदद17 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा के लोगों का मिस्र में जाना जारी26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||