|
इसराइल की 'होलोकॉस्ट' की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली नेताओं ने चेतावनी दी है कि फ़लस्तीनियों ने इसराइल के दक्षिणी शहर अशख़ेलॉन शहर में रॉकेट से हमले किए हैं जिसके बाद ग़ज़ा में बड़ा हमला किया जा सकता है. इसराइल के उप रक्षा मंत्री मतन विलनाई ने कहा है कि फ़लस्तीनी चरमपंथियों की इस कार्रवाई से ग़ज़ा में हमास के नियंत्रण वाले इलाक़े में "बड़ा नरसंहार" भड़क सकता है. फ़लस्तीनी चरमपंथियों के रॉकेट हमलों की जवाबी कार्रवाई में इसराइल ने पिछले क़रीब दो दिन में हवाई हमले करके कम से कम 30 फ़लस्तीनियों को मार दिया जिनमें छह बच्चे भी हैं. इसराइली विमानों ने पिछली रात कम से कम तीन हमले ग़ज़ा में गिए. एक हवाई हमला जबालिया इलाक़े में किया गया जिसमें कम से कम चार लोग ज़ख़्मी हो गए जिनमें दो बच्चे थे. इसराइल ने अब अशख़ेलॉन शहर में पूर्व चेतावनी प्रणाली भी सक्रिय कर दी है और ऐसा पहली बार किया गया है. फ़लस्तीनी चरमपंथियों की तरफ़ से दागा गया एक रॉकेट अशख़ेलॉन शहर में मकानों में जा धँसा था लेकिन उसमें कोई घायल नहीं हुआ था. इस शहर की आबादी क़रीब एक लाख बीस हज़ार है और यह ग़ज़ा पट्टी से लगभग 10 किलोमीटर उत्तर में है. यह रॉकेट एक फ्लैट की छत को तोड़कर तीन मकान नीचे तक चला गया था. एक अन्य रॉकेट एक स्कूल के पास आकर गिरा जिसमें 17 वर्ष की एक लड़की ज़ख़्मी हो गई. बुधवार को इसराइली रक्षा उप मंत्री मतान विलनाई ने सैनिक रेडियो पर कहा, "जितने ज़्यादा रॉकेट हमले बढ़ेंगे और रॉकेट ज़्यादा दूरी तक मार करेंगे वे (फ़लस्तीनी) अपने ऊपर बड़े नरसंहार का ख़तरा उतना ही ज़्यादा बढ़ाएंगे क्योंकि हम अपनी हिफ़ाज़त करने के लिए अपनी पूरी ताक़त का इस्तेमाल करेंगे." संवाददाताओं का कहना है कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाज़ियों के हाथों यहूदियों के नरसंहार यानी होलोकॉस्ट के अलावा आमतौर पर किसी और संदर्भ में इसराइल में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं होता है. इससे एक अलग घटना में इसराइली संसद की रक्षा और विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन त्ज़ाची हनेगबी ने कहा है कि देश की सेनाओं को ग़ज़ा में हमास आंदोलन को हर हाल में सत्ता से हटा दें और उन इलाक़ों पर इसराइली सेना नियंत्रण कर ले जहाँ से फ़लस्तीनी चरमपंथी इसराइली क्षेत्र में रॉकेट दागते हैं. समिति के चेयरमैन त्ज़ाची हनेगबी ने रेडियो पर कहा, "इसराइली राष्ट्र को सेना को तुरंत तैयार रहने का आदेश देने के लिए तुरंत रणनीतिक निर्णय लेना होगा." |
इससे जुड़ी ख़बरें हमलों में 32 फ़लस्तीनियों की मौत29 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा पट्टी 'दुश्मन' क्षेत्र घोषित19 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा चौकी बंद की18 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ग़ज़ा शहर अंधकार में डूबा20 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना फ़लस्तीनियों को उम्मीद से ज़्यादा मदद17 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना ग़ज़ा के लोगों का मिस्र में जाना जारी26 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||