|
ब्रिटेन में बसने के लिए 'कड़ी परीक्षा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दूसरे देशों से आकर ब्रिटेन में बसने की तमन्ना रखने वालों की राह कठिन हो गई है. वो इसके लायक हैं या नहीं, ये तय करने के लिए उनकी 'कड़ी परीक्षा' होगी. इस परीक्षा के तहत इच्छुक प्रवासियों का अंग्रेज़ी ज्ञान जाँचा जाएगा, वीज़ा फीस बढ़ाई जाएगी और स्थानीय आबादी के साथ घुलने-मिलने में वो सक्षम हैं या नहीं ये भी साबित करना होगा. हालाँकि नई योजना यूरोपीय संघ के देशों के नागरिकों पर लागू नहीं होगी. ग़ौरतलब है कि यूरोप के बाहर से ब्रिटेन जाने वाले लोगों में भारतीयों की संख्या काफी है और वे नए नियम से प्रभावित हो सकते हैं. योजना के मुताबिक कुछ प्रवासियों को ब्रिटेन में नागरिक सुविधाओं के मद में अपनी ओर से कुछ पैसे देने भी पड़ सकते हैं और उन्हें एक सीमित अवधि के लिए नागरिकता दी जा सकती है जिसे बाद में स्थायी किया जा सकता है. प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन का कहना है कि उनका देश नागरिकता के इच्छुक प्रवासियों से इसके लिए प्रतिबद्धता की आशा रखता है. दूसरी ओर विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने इन योजनाओं को 'नया तिकड़म' करार दिया है. कड़े नियम ब्रिटिश गृह मंत्री जैकी स्मिथ ने बताया कि नौकरी करने और कर अदा करने के अलावा नागरिकता के इच्छुक प्रवासियों को और भी बहुत कुछ करना होगा. उनका कहना था कि प्रवासियों को ब्रिटिश समाज में अपने सामाजिक योगदान को साबित करना होगा और यह सिद्ध करना होगा कि वे लोग ब्रिटिश समाज और उसकी मान्यता को स्वीकार कर चुके हैं. स्मिथ के अनुसार पूरी नागरिकता देने से पहले प्रवासियों को अल्पावधि नागरिकता प्रदान की जाएगी और इस दौरान उनकी गतिविधियों पर बारीक निगाह रखी जाएगी. अभी ब्रिटेन की नागरिकता प्रवासियों को निवास अवधि के आधार पर मिल जाती है. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन के वीज़ा नियम सख़्त होंगे18 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना आप्रवासियों के लिए नई परीक्षा26 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी सीनेट में प्रवासियों पर चर्चा होगी26 जून, 2007 | पहला पन्ना अमरीका में अवैध आप्रवासियों पर सहमति06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना शादियों के बहाने घपला25 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना चुनाव में आप्रवासन है संवेदनशील विषय03 मई, 2005 | पहला पन्ना अवैध आप्रवासियों की समस्या का सच30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||