|
ब्रिटेन के वीज़ा नियम सख़्त होंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन ने वीज़ा नियम और सख़्त बनाने का प्रस्ताव किया है जिनमें पर्यटक वीज़ा सिर्फ़ तीन महीने के लिए होगा और मुचलका भी भरना होगा. नए प्रस्तावित नियमों के तहत देश में आने वाले सैलानियों को छह महीने के बजाय तीन महीने में देश छोड़ना पड़ सकता है और अगर कोई परिवार किसी मेहमान को अपने यहाँ बुलाता है तो हर मेहमान के लिए कुछ मुचलका भी भरना होगा. ऐसा इसलिए प्रस्ताव किया जा रहा है ताकि ब्रिटेन में अपने परिवारों से मिलने वाले लोग एक निश्चित समयावधि के बाद देश छोड़कर स्वदेश चले जाएँ. ये नियम मुख्यतः उन लोगों के लिए लागू होंगे जो यूरोपीय देशों के बाहर से ब्रिटेन में घूमने या अपने परिजनों से मिलने आएंगे. ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि यह मुचलका भरना सब के लिए ज़रूरी नहीं होगा बल्कि उन्हीं मामलों में भरना होगा जहाँ कुछ ख़तरा नज़र आएगा. लेकिन आव्रजन क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों का कहना है कि ग़रीब परिवारों के लिए यह 'अन्यायपूर्ण' होगा. ब्रिटेन सरकार ने अभी यह नहीं ज़ाहिर किया है कि ऐसे मामलों में परिवारों से कितनी धनराशि का मुचलका भरवाया जाएगा लेकिन प्रेस रिपोर्टों में कहा गया है कि यह धनराशि एक हज़ार ब्रितानी पाउंड तक भी हो सकती है. 'जानबूझकर' ब्रिटेन सरकार का कहना है कि ये प्रस्ताव ख़ासतौर से उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं जो ब्रिटेन में आकर जानबूझकर निर्धारित समय से ज़्यादा रुकते हैं या फिर ग़ैरक़ानूनी रूप से कामकाज करते हैं.
सरकार ने सामान्य पर्यटक वीज़ा की अवधि छह महीने से घटाकर तीन महीने करने का प्रस्ताव करने के साथ-साथ ख़ास अवसरों के लिए भी वीज़ा जारी करने का प्रस्ताव किया है जिनमें लंदन ओलंपिक 2012 का वीज़ा भी हो सकता है. ब्रिटेन सरकार ने यह भी सूचित किया है कि विदेशों से ब्रिटेन में आने वाले लगभग दस लाख लोगों की उंगलियों के निशान एकत्र किए हैं. आव्रजन मंत्री लियम बिर्ने ने कहा है, "विदेशों में सख़्ती से जाँच-पड़ताल का परिणाम है कि हम ख़तरनाक लोगों को देश के अंदर दाख़िल होने से ही रोक सकते हैं. अगले साल के आरंभ में उन सभी विदेशियों की उंगलियों के निशान लिए जाएंगे जो ब्रिटेन में आने के लिए वीज़ा की अर्ज़ी देंगे. अब हम वित्तीय गारंटी या मुचलके का भी प्रस्ताव कर रहे हैं लेकिन सबके लिए नहीं, जहाँ ख़तरा नज़र आएगा सिर्फ़ उनके लिए." मंत्री ने कहा, "हमारा उद्देश्य सिस्टम को ज़्यादा सुरक्षित बनाने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि सैलानियों में ब्रिटेन की जो लोकप्रिय छवि है वह भी बरक़रार रहे." ब्रिटेन सरकार ने नए प्रस्तावों पर जो दस्तावेज़ जारी किया है उसमें यह भी कहा गया है कि यूरोपीय देशों में जाने वाले सैलानियों को ब्रिटेन में घूमने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते सस्ती दरों पर वीज़ा दिया जा सकेगा लेकिन उसमे समय की कुछ पाबंदी भी होगी. हालाँकि सरकार ने यह भी कहा है कि वर्ष 2006 में क़रीब 57 लाख 50 हज़ार विदेशी लोग ब्रिटेन में आए और उनमें से ज़्यादातर तीन महीने से कम समय ही देश में रहे. उंगलियों के निशान ब्रिटेन के विपक्षी दल कंज़रवेटिव पार्टी ने सरकार के इन प्रस्तावों को "अख़बारों में सुर्ख़ियाँ बटोरने की चाल बताया है." कंज़रवेटिव पार्टी ने हर वर्ष देश में आने वाले विदेशियों की एक संख्या निर्धारित करने की अपनी माँग दोहराई है. ज्वाइंट काउंसिल फ़ॉर द वेलफ़ेयर ऑफ़ इमिग्रेंट्स के मुख्य कार्यकारी हबीब रहमान ने बीबीसी से कहा कि नए नियम ग़रीब परिवारों के साथ भेदभाव करेंगे. उन्होंने कहा, "सरकार लोगों यहाँ अपने परिवारों से मिलने के लिए आने वाले लोगों को रोक रही है. यह अन्यायपूर्ण है." नए आव्रजन नियमों के तहत 120 से ज़्यादा देशों में एक योजना चलाई गई है जिसके तहत वहाँ के नागरिकों को ब्रिटेन में आने के लिए अपनी उंगलियों के निशान भी देने होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें आप्रवासियों के लिए नई परीक्षा26 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना आव्रजन विधेयक को नहीं मिला समर्थन28 जून, 2007 | पहला पन्ना दुनिया में 19 करोड़ प्रवासी:संयुक्त राष्ट्र07 जून, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी आप्रवासियों का प्रदर्शन01 मई, 2006 | पहला पन्ना 'प्रवासन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ'22 जून, 2005 | पहला पन्ना अवैध आप्रवासियों की समस्या का सच30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना शादियों के बहाने घपला25 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||